Avatar Fire and Ash: हॉलीवुड साइंस-फिक्शन फिल्म ‘अवतार: फायर एंड ऐश’ 19 दिसंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई हुई है. फिल्म को अब बॉक्स ऑफिस पर दो हफ्ते का समय बीत रहा है. ऐसे में फिल्म ने अब एक नया रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. मात्र 2 हफ्तों के अंदर ही इस फिल्म ने दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर आधिकारिक तौर पर 1 अरब डॉलर का आंकड़ा पार कर लिया है. आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, अवतार फ्रैंचाइजी की इस तीसरी फिल्म ने फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 306 मिलियन डॉलर और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 777.1 मिलियन डॉलर कमा लिए हैं. जेम्स कैमरून के डायरेक्शन में बनीं ये फिल्म दर्शकों को खूब पसंद आ रही है.
14 दिन में फिल्म ने तय किया ये मुकाम
इस फिल्म के डायरेक्टर जेम्स कैमरून ने अबतक 4 ही फिल्में बनाई हैं. टाइटैनिक (1997), अवतार (2009), अवतार: द वे ऑफ वॉटर (2022), और ‘अवतार: फायर एंड ऐश’ (2025). इन चारों फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त परफॉर्म किया है. अवतार सीरीज की पिछली फिल्म ‘अवतार: द वे ऑफ वॉटर’ को देखें तो उस फिल्म ने 14 दिनों में 1 अरब डॉलर का आंकड़ा छुआ था, जबकि ओरिजिनल ‘अवतार’ ने यह मुकाम 17 दिनों में हासिल किया था. 20th सेंचुरी स्टूडियोज और पीपल की रिपोर्ट के मुताबिक, हाल ही में आई ‘अवतार: फायर एंड ऐश’ ने भी ये कारनामा कर दिखाया है. इसी के साथ ‘अवतार: फायर एंड ऐश’, साल 2025 की उन तीन फिल्मों में से एक है, जिन्होंने पहले ही 1 अरब डॉलर का आंकड़ा पार कर लिया है. इस लिस्ट में ‘लिलो एंड स्टिच’ और ‘जूटोपिया 2’ भी शामिल हैं.
धुरंधर से मात खा रही ‘अवतार: फायर एंड ऐश’
बात करें ‘अवतार: फायर एंड ऐश’ की इंडियन बॉक्स ऑफिस कमाई की, तो Sacnilk के मुताबिक ये फिल्म भारत में 17 दिनों में 174 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन कर चुकी है. रविवार को फिल्म ने 5.25 करोड़ रुपये का नेट बिजनेस किया है. वहीं एक तरह महीनों से इंडियन बॉक्स ऑफिस पर छाई फिल्म धुरंधर से इसे लगातार टक्कर मिल रही है. लेकिन वर्ल्डवाइड ये फिल्म धुआंधार कमाई कर रही है.