Avatar Fire And Ash Box Office Collection: जेम्स कैमरून की फेमस ‘अवतार’ सीरीज की तीसरी फिल्म ‘अवतार: फायर एंड ऐश’ इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर छाई हुई है. ये फिल्म इसी 19 दिसंबर 2025 को दुनियाभर में रिलीज हुई है. भारत में भी ये फिल्म बड़े पैमाने पर रिलीज की गई. जहां एक तरफ रणवीर सिंह स्टारर फिल्म ‘धुरंधर’ पहले से ही बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा रही हैं, वहीं अब ‘अवतार: फायर एंड ऐश’ भी धीरे-धीरे इंडियन बॉक्स ऑफिस पर दम भरते नजर आ रही हैं. दोनों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है. चलिए अवतार 3 की बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट देखते हैं.
सात दिन में 100 करोड़ पार
धुरंधर के साथ ‘अवतार: फायर एंड ऐश’ भी अच्छी कमाई कर रही है. क्रिसमस के मौके पर अवतार 3 ने शानदार कलेक्शन किया. Sacnilk की अर्ली रिपोर्ट के मुताबिक, अपने रिलीज के सातवें दिन यानी गुरुवार, 25 दिसंबर तक फिल्म ने भारत में करीब 13.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. इस तरह इंडियन बॉक्स ऑफिस पर इसकी टोटल कमाई 109.65 करोड़ रुपये हो गए. इस तरह मात्र 7 दिन में फिल्म ने 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है.
धुरंधर से मिलो रही कड़ी टक्कर
इंडियन बॉक्स ऑफिस पर पहले से ही ‘धुरंधर’ की धूम मची हुई है. उइसके बावजूद भी फिल्म अच्छा प्रदर्शन कर रही है. इंडिया में भले ही ‘अवतार’ की रफ़्तार धीमी है, लेकिन वर्ल्डवाइड फिल्म मजबूत कमाई कर रही है. बता दें ‘अवतार: फायर एंड ऐश’ को इंडिया में बड़े पैमाने पर रिलीज किया गया है. इसे इंग्लिश के अलावा हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ सहित कुल छह भाषाओं में रिलीज किया गया. ये एक जबरदस्त साइंस-फिक्शन एडवेंचर फिल्म है, जो पैंडोरा की रहस्यमई दुनिया की कहानियां दिखाती है.