Sunday, 29 December, 2024

---विज्ञापन---

Avatar 2 Box Office Collection Day-1: बॉक्स ऑफिस पर ‘अवतार-2’ की शानदार शुरुआत, ओपनिंग डे पर कमाए इतने करोड़

Avatar 2 Box Office Collection Day-1: ‘अवतार द वे ऑफ वाटर’ (Avatar The Way of Water) यानी की ‘अवतार 2’ (Avatar 2) का फैंस को काफी दिनों से इंतजार था, जो कि खत्म हो गया है। कल यानी की 16 दिसंबर को ये फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हो गई और अब फिल्म ने धुंआधार कमाई […]

Avatar 2 Box Office Collection Day-1
Avatar 2 Box Office Collection Day-1

Avatar 2 Box Office Collection Day-1: ‘अवतार द वे ऑफ वाटर’ (Avatar The Way of Water) यानी की ‘अवतार 2’ (Avatar 2) का फैंस को काफी दिनों से इंतजार था, जो कि खत्म हो गया है। कल यानी की 16 दिसंबर को ये फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हो गई और अब फिल्म ने धुंआधार कमाई करना शुरू कर दिया है। वहीं अब ‘अवतार द वे ऑफ वाटर’ के पहले दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन सामने आया है।

Avatar 2': Here's why most of the theatres in Tamil Nadu are not screening the Hollywood film - Exclusive! | Tamil Movie News - Times of India

पहले दिन कमाए इतने करोड़

‘अवतार द वे ऑफ वाटर’ (Avatar The Way of Water) यानी की ‘अवतार 2’ (Avatar 2) को लेकर कहा जा रहा था कि, पहले दिन ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर लगभग 30 करोड़ की कमाई कर सकती है, लेकिन अब जो आंकड़े सामने आए हैं वो बेहद ही चौंकाने वाले हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, ‘अवतार द वे ऑफ वाटर’ ने ओपनिंग डे पर लगभग 40 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। इतना ही नहीं फिल्म को देखने के लिए सिनेमाघरों में भीड़ उमड़ रही है।

और पढ़िए – ‘दृश्यम 2’ के आगे टाय-टाय फिस्स हुई काजोल-वरुण की फिल्म, वर्ल्ड वाइड 300 करोड़ के क्लब में शामिल

Avatar: The Way of Water' movie review and box office collection LIVE updates: REVEALED - Here's how director James Cameron shot all underwater scenes - The Times of India

जल्द होगी 100 करोड़ के क्लब में शामिल

‘अवतार द वे ऑफ वाटर’ (Avatar The Way of Water) बॉक्स ऑफिस पर बंपर कमाई कर रही है। जैसे फिल्म ने पहले दिन कमाई की है, इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि ये फिल्म जल्द ही 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो जाएगी। आपको जानकारी के लिए बता दें कि ‘अवतार’ साल 2009 में दुनिया की सबसे ज्‍यादा कमाई करने वाली फिल्‍म साबित हुई थी। इस फिल्म के पहले पार्ट के बाद से ही फैंस को इसके दूसरे पार्ट का इंतजार था और अब ये पार्ट पर्दे पर आते ही तहलका मचा रहा है जिसे दर्शकों का शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है।

Avatar 2 Movie Review: Akshay Kumar calls 'The Way of Water' magnificent; Varun Dhawan is blown away | Hollywood News – India TV

इस बार फिर होगा हल्ला बोल

‘अवतार द वे ऑफ वाटर’ (Avatar The Way of Water) को हॉलीवुड के डायरेक्टर जेम्स कैमरून (James Cameron) ने बनाया है। इस फिल्म के बाद जेम्स कैमरून दुनिया के बेहतरीन डायरेक्टर की लिस्ट में शामिल हो गए है। जेम्स कैमरून का नाम दुनिया में गूंज रहा है। वहीं रिपोर्ट की मानें तो ‘अवतार-2′ को ‘एवेंजर्स एंडगेमट’ टक्कर दे सकती है। वहीं अब देखना है कि पहले पार्ट के मुकाबले इसका दूसरा पार्ट कितने करोड़ का कारोबार करता है।

यहाँ पढ़िए – बॉक्स ऑफिस  से जुड़ी ख़बरें

First published on: Dec 17, 2022 11:04 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.