Anurag Kashyap on Dhurandhar & Aditya Dhar: आदित्य धर की फिल्म ‘धुरंधर’ इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर खूब तहलका मचा रही है. 31 दिन पहले रिलीज हुई इस फिल्म की कमाई समय के साथ लगातार बढ़ रही है. इसके अलावा हर तरफ ‘धुरंधर’ के एक्टर्स से लेकर डायरेक्टर आदित्य धर तक की खूब तारीफ हो रही है. इस बीच ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ जैसी कल्ट मूवी देने वाले अनुराग कश्यप ने लेटरबॉक्सडी पर ‘धुरंधर’ को लेकर काफी कुछ कहा है. जहां उन्होंने आदित्य धर के काम की खूब तारीफ की. वहीं, फिल्म के पॉलिटिक्स एंगल पर अपने विचार रखे. इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि वो आदित्य धर से बात भी करेंगे.
इन दो सीक्वेंस से है दिक्कत
अनुराग कश्यप ने लेटरबॉक्सडी पर ‘धुरंधर’ का एक बारीकी से रिव्यू शेयर किया है, जिसमें उन्होंने लिखा, ‘एक जासूस, जासूस नहीं हो सकता अगर उसके मन में दुश्मन देश के खिलाफ नफरत और गुस्सा न हो. ठीक उसी तरह एक सैनिक भी सैनिक नहीं हो सकता अगर उसके मन में दुश्मन देश के खिलाफ गुस्सा न हो. मुझे इन दो बातों पर कोई दिक्कत नहीं है. मुझे फिल्म के सिर्फ दो सीक्वेंस से दिक्कत है. पहला है आर. माधवन का डायलॉग- ‘एक दिन ऐसा आएगा जब कोई देश के बारे में सोचेगा,’ और दूसरा है रणवीर का डायलॉग- ‘ये नया इंडिया है.’ इन दो बातों को छोड़ दें तो यह एक अच्छी फिल्म है.’

आदित्य धर के हिम्मत की तारीफ
अनुराग कश्यप ने आगे लिखा कि वो आदित्य धर को उनकी नेशनल अवॉर्ड फिल्म ‘बूंद’ से जानते हैं. वो आदित्य धर को ईमानदार बताते हुए कहते हैं कि वो मौकापरस्त नहीं हैं, जिनका अपना पॉलिटिकल नजरिया है, जिससे सहमत या असहमत हो सकते हैं, लेकिन उनकी ईमानदारी में कमी नहीं है. उन्होंने ‘धुरंधर’ की कहानी को पूरी तरह से पाकिस्तान में सेट करने की हिम्मत के लिए आदित्य की तारीफ भी की.
यह भी पढ़ें: OTT पर तहलका मचाने को तैयार Tere Ishk Mein, कब और कहां दिखेंगी धनुष-कृति सेनन की इंटेंस लव स्टोरी?
मैं धर को फोन करूंगा…
अनुराग कश्यप ने आगे लिखा, ‘आदित्य धर एक कश्मीरी पंडित हैं जिन्होंने दुख झेला है. उनकी फिल्म मेकिंग टॉप क्लास है. मैंने दो प्रोपेगेंडा डायलॉग्स को नजरअंदाज कर दिया. साथ ही फिल्म मेकिंग और फिल्ममेकर की जिद को पसंद किया. फिल्म में रणवीर सिंह की परफॉर्मेंस मेरी फेवरेट है. अगर मुझे एक फिल्ममेकर के तौर पर इसकी पॉलिटिक्स के बारे में बहस करनी है, तो मैं धर को फोन करूंगा. लेकिन ये एक बहुत ही खास फिल्म है.’