Monday, 19 January, 2026

---विज्ञापन---

‘वो वक्त बहुत मुश्किल था…’, करीबी ने पलटे विवेक ओबेरॉय के अतीत के पन्ने, खोला ये बड़ा सीक्रेट

Vivek Oberoi Big Secret: बॉलीवुड एक्टर विवेक ओबेरॉय के एक करीबी ने उनकी जिंदगी के कुछ पुराने पन्नों को पलटते हुए एक बहुत बड़ा खुलासा किया है.

Vivek Oberoi Big Secret
Vivek Oberoi Big Secret

Vivek Oberoi’s Big Secret: बॉलीवुड एक्टर विवेक ओबेरॉय एक बार फिर से सुर्खियों में छाए हुए हैं. इस बार एक्टर अपनी किसी फिल्म या बिजनेस की वजह से नहीं बल्कि अपने करीबी की वजह से चर्चा में छाए हैं. दरअसल विवेक के इस करीबी ने एक्टर की जिंदगी के कुछ पुराने पन्नों पलटते हुए एक बहुत बड़ा खुलासा किया है. इस करीबी ने यह भी बताया कि आखिर विवेक ने सालों पहले फिल्मों से बड़ा ब्रेक क्यों लिया था? इसके साथ ही इस शख्स ने विवेक को लेकर कई और चौंकाने वाले खुलासे किए हैं. चलिए जानते हैं कि विवेक ने उनके बारे में क्या कुछ बताया है.

विवेक ओबेरॉय के करीबी ने खोला राज

विवेक ओबेरॉय को लेकर ये खुलासे करने वाला करीबी कोई नहीं बल्कि एक्टर के फिटनेस कोच और ट्रेनर विनोद चन्ना हैं. विनोद ने हिंदी रश को दिए एक इंटरव्यू में बताया कि सालों पहले विवेक का एक गंभीर हादसा हुआ था जिसमें वो काफी गंभीर रूप से घायल हो गए थे, उन्हें शरीर के कई हिस्सों में चोटें लगी थीं लगातार जिससे उन्हें काफी दर्द रहता था. यही वजह थी कि उन्होंने फिल्मों से ब्रेक लिया था.

यह भी पढ़ें: Entertainment News LIVE: ‘वो कुछ लेकर नहीं जा…’, प्रिया सचदेव के केस पर संजय कपूर की बहन का पलटवार, बोलीं-मैंने…

चिड़चिड़ाने लगे थे विवेक

इंटरव्यू में विनोद चन्ना ने कहा कि जब विवेक उनके पास आए थे, उस समय उनके शरीर में कई चोटें थीं. इसके अलावा उनका वजन भी काफी ज्यादा बढ़ गया था. इन चोटों की वजह से विवेक के शरीर में बहुत दर्द रहता था, जिससे उनमें चिड़चिड़ापन पैदा होने लगा था और उनका मनोबल भी बहुत कम हो गया था.

मेंटल स्टेट भी बदल…

विनोद चन्ना ने आगे बताया कि उन्होंने विवेक के साथ इस पर बहुत धीरे-धीरे काम शुरू किया. वे चाहते थे कि एक्सरसाइज से दर्द और न बढ़े. विनोद ने कहा कि ऐसे समय में इंसान की मेंटल स्टेट भी बदल जाती है और उसे अलग तरह से संभालना पड़ता है. उसे पॉजिटिव रखना जरूरी हो जाता है. यही सब उन्होंने विवेक के साथ भी किया. उस वक्त विवेक ने अपना वर्कआउट फिर से शुरू किया. इसी वजह से विवेक लंबे समय तक फिल्मों से दूर भी रहे.

विवेक डिप्रेशन में हैं…

विनोद चन्ना ने आखिर में कहा, ‘लोगों को लग रहा था कि विवेक डिप्रेशन में हैं, लेकिन असलियत ये है कि उन्हें चोटें लगी थीं, इसके बारे में बहुत कम लोगों को पता था. विवेक एक बहुत टैलेंटेड एक्टर हैं और एक बेहतरीन बिजनेसमैन हैं.’ विनोद के अनुसार, विवेक ने मुश्किल समय में खुद को बहुत ही अच्छे से संभाला और फिर से आगे बढ़ने की कोशिश की.

First published on: Jan 19, 2026 11:38 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.