Saturday, 11 January, 2025

---विज्ञापन---

Viral Video: गुनीत मोंगा की कॉकटेल पार्टी में विद्या बालन संग हादसा, वीडियो देख भड़के फैंस

Vidya Balan Viral Video: फिल्ममेकर गुनीत मोंगा के प्री-वेडिंग फंक्शन्स शानदार तरीके से पूरे हो रहे हैं। वहीं बीती रात गुनीत मोंगा और सनी कपूर की तरफ से कॉकटेल पार्टी रखी गई थी। इस पार्टी में बॉलीवुड जगत के तमाम सितारे शिरकत करते नजर आए। इसी पार्टी से एक्ट्रेस विद्या बालन का एक वीडियो सोशल […]

Viral Video: गुनीत मोंगा की कॉकटेल पार्टी में विद्या बालन संग हादसा, वीडियो देख भड़के फैंस
Viral Video: गुनीत मोंगा की कॉकटेल पार्टी में विद्या बालन संग हादसा, वीडियो देख भड़के फैंस

Vidya Balan Viral Video: फिल्ममेकर गुनीत मोंगा के प्री-वेडिंग फंक्शन्स शानदार तरीके से पूरे हो रहे हैं। वहीं बीती रात गुनीत मोंगा और सनी कपूर की तरफ से कॉकटेल पार्टी रखी गई थी। इस पार्टी में बॉलीवुड जगत के तमाम सितारे शिरकत करते नजर आए। इसी पार्टी से एक्ट्रेस विद्या बालन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर ताबड़तोड़ वायरल हो रहा है, जिसमें एक्ट्रेस के साथ हादसा होता नजर आ रहा है।

Vidya Balan के साथ हादसा

गुनीत मोंगा की कॉकटेल पार्टी से विद्या बालन के वीडियो (Vidya Balan Video) को बॉलीवुड के मशहूर सेलिब्रिटी फोटोग्राफर विरल भयानी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया है। इस क्लिप में एक्ट्रेस, रेड और ब्लैक कलर की फ्लोरल प्रिंट साड़ी में बेहद हसीन नजर आ रही हैं। हालांकि, एक्ट्रेस जैसे ही वेन्यू से बाहर निकल रही होती हैं एक शख्स से उनकी साड़ी का पल्लू खिंच जाता है। इसके बाद विद्या थोड़ी अनकम्फर्टेबल हो जाती हैं और पिक्चर स्पॉट पर ही पीछे मुड़कर अपनी साड़ी ठीक करने लगती हैं।

और पढ़िएMoney Laundering Case: जैकलीन फर्नांडिस पर कोर्ट में सुनवाई जारी, सामने आई बड़ी डिटेल

वीडियो देख भड़के एक्ट्रेस के फैंस

विद्या बालन का ये वीडियो इंटरनेट जगत में ताबड़तोड़ वायरल (Vidya Balan Viral Video) हो रहा है। साथ ही सोशल मीडिया यूजर्स इसपर ताबड़तोड़ रिएक्शन दे रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट कर लिखा है,’उस शख्स ने जानबूझकर विद्या बालन का पल्लू खींचा था।’ऐसा उर्फी के साथ क्यों नहीं होता।’ वहीं एक अन्य लिखते हैं,’जब सितारे भी सेफ नहीं हैं तो दूसरे की क्या ही बात की जाए।’

और पढ़िएNora Fatehi: अब नोरा फतेही के निशाने पर जैकलीन फर्नांडिस, ठोका 200 करोड़ रुपए का मुकदमा

इन सितारों ने की Cocktail Party में शिरकत

बता दें कि गुनीत मोंगा और सनी कपूर की कॉकटेल पार्टी में सितारों का जमावड़ा देखने को मिला था। इस पार्टी में करण जौहर, भावना पांडे, संजय कपूर, माहीप कपूर, कोंकणा सेन समेत तमाम सितारे शिरकत करते नजर आए थे। वहीं विद्या बालन अपने पति सिद्धार्थ रॉय कपूर संग पार्टी का हिस्सा बनती देखी गईं।

यहाँ पढ़िए – बॉलीवुड से  जुड़ी ख़बरें

First published on: Dec 12, 2022 05:49 PM