Vidya Balan Shares her Fake Video: मशहूर बॉलीवुड एक्ट्रेस विद्या बालन सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं। एक्ट्रेस खुद से जुड़े अपडेट्स फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं। फैंस को भी विद्या बालन के पोस्ट का इंतजार रहता है। इस बीच अब विद्या ने खुद ही अपना फेक वीडियो शेयर किया है। आप सोच रहे होंगे कि आखिर विद्या ने ऐसा क्यों किया है? तो इसके पीछे की वजह भी बेहद चिंता वाली है। आइए जानते हैं कि आखिर एक्ट्रेस ने इस वीडियो को क्यों शेयर किया है?
विद्या ने शेयर किया फेक वीडियो
विद्या बालन ने अपने इंस्टाग्राम पर अपना ही एक AI जनरेटेड वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो को शेयर करते हुए विद्या ने लंबा-चौड़ा कैप्शन भी लिखा है। विद्या ने लिखा कि इस टाइम सोशल मीडिया और व्हाट्सएप पर कई वीडियो सर्कुलेट हो रहे हैं, जिनमें मुझे दिखाया गया है। एक्ट्रेस ने कहा कि मैं आपको बताना चाहती हूं कि ये वीडियो AI-जनरेटेड (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस द्वारा बनाए गए) और फेक वीडियो हैं।
View this post on Instagram
इस तरह के कंटेंट से सावधान रहें- विद्या बालन
विद्या ने आगे कहा कि इस तरह के वीडियोज को बनाने और इनका प्रसार करने में मेरी कोई भागीदारी नहीं है। एक्ट्रेस ने लिखा कि मैं खुद भी इस के किसी भी कंटेंट को सपोर्ट नहीं करती हूं। विद्या ने कहा कि मैं सभी से अपील करती हूं कि इस तरह के कंटेंट से सावधान रहें। गौरतलब है कि एक्ट्रेस ने जो वीडियो शेयर किया है, उसमें हू-ब-हू विद्या की तरह एक फीमेल नजर आ रही हैं, जो कह रही हैं कि हेलो, मैं हूं आपकी फेवरेट विद्या बालन।
यूजर्स ने एक्ट्रेस को किया सपोर्ट
इस वीडियो पर अब यूजर्स ने भी जमकर कमेंट्स किए हैं। एक यूजर ने इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा कि थैंक यू मैम, शेयर करने के लिए। दूसरे यूजर ने लिखा कि सही बात है, इस तरह की चीजों से अलर्ट रहना चाहिए। तीसरे यूजर ने लिखा कि जागरुकता फैलाने के लिए धन्यवाद। एक और यूजर ने लिखा कि हमें आप पर भरोसा है मैम। इस तरह के कमेंट्स लोगों ने इस पोस्ट पर किए हैं।
यह भी पढ़ें- Harshvardhan Rane पहुंचे ‘हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के मंदिर’, Sanam Teri Kasam की रि-रिलीज सक्सेस पर लिया आशीर्वाद