Vidya Balan Post: बॉलीवुड एक्ट्रेस विद्या बालन (Vidya Balan) पर्दे के साथ-साथ सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव हैं। एक्ट्रेस को अक्सर अपनी फनी एक्टिविटीज और मजेदार रील्स से फैंस को एंटरटेन करते देखा जाता है। इसी कड़ी में विद्या ने एक ऐसा वीडियो साझा किया है, जो सामने आते ही इंटरनेट जगत में छा गया है। इस क्लिप में एक्ट्रेस, गूगल से मजे लेती नजर आ रही हैं।
Vidya Balan ने गूगल से की ये डिमांड
विद्या बालन ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट को अपडेट करते हुए एक रील (Vidya Balan Reel) पोस्ट की है। इस वीडियो में विद्या, फ्री साइज्ड टीशर्ट में बालों की चोटी बनाए बेहद हसीन लग रही हैं। वहीं एक्ट्रेस को हाथ में फोन लेकर गूगल से गाना चलाने की डिमांड करते देखा जा रहा है। मजेदार बात ये है कि विद्या सॉन्ग का नाम बताने के बजाए पूरा गाना ही गाने लग जाती हैं, जिसे सुन गूगल का भी मजेदार जवाब आता है।
Google की तरफ से आया मजेदार जवाब
विद्या की डिमांड पर गूगल की ओर से रिप्लाई आता है,’दो ही लाइन बची है वो भी तू ही गा ले।’ ये सुनते ही विद्या बालन चौंक उठती हैं और इस तरह ये मजेदार वीडियो खत्म होता है। विद्या ने वीडियो को साझा करते हुए कैप्शन में लिखा है,’हैलो गूगल।’ एक्ट्रेस की रील सामने आते ही इंटरनेट जगत में छा गई है और अबतक इसे इंस्टाग्राम वर्ल्ड में 1 लाख 86 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं। वहीं यूजर्स कमेंट सेक्शन में भी ताबड़तोड़ रिएक्शन दे रहे हैं।
फैंस ने वीडियो पर दिए ताबड़तोड़ रिएक्शन
विद्या बालन के पोस्ट पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा है,’गूगल भी परेशान हो गया है आप लोगों से।’ दूसरे ने लिखा है,’मेरी तो हंसी ही नहीं रुक रही है।’ वहीं एक अन्य लिखते हैं,’मैम आप अक्सर चेहरे पर स्माइल ला देती हैं।’ ऐसे ही बाकी फैंस भी हंसने और लव वाला इमोजी ड्रॉप कर विद्या बालन की तारीफ करते नजर आए हैं।
यहाँ पढ़िए – बॉलीवुड से जुड़ी ख़बरें