Video: रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ (Brahmastra) को लेकर चर्चाओं में बने हुए हैं। दोनों की जोड़ी को काफी पसंद किया जाता हैं। दोनों अक्सर साथ में नजर आते हैं जिन्हें देखकर फैंस काफी एक्साइटेड हो जाते बैं। वहीं अब एक बार फिर दोनों को स्पॉट किया गया जिनका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
यहाँ पढ़िए – ‘मेगा ब्लॉकबस्टर’ में रश्मिका संग कपिल आएंगे नजर, रोहित शर्मा करेंगे बॉलीवुड डेब्यू
एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए रणबीर-आलिया
हाल ही में रणबीर-आलिया को एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया। इसमें आप देख सकते हैं कि एक तरफ जहां रणबीर कैजुअल लुक में नजर आएं तो आलिया शॉर्ट फ्रॉक ड्रेस में क्यूट लगीं। इस वीडियो को विरल भियानी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया जिसे अब तक 52 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल गए और ये आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा हैं। इस वीडियो को देखकर फैंस अलग-अलग रिएक्शन दे रहे हैं और दोनों पर प्यार लुटा रहे हैं।
फैंस ने कपल पर बरसाया प्यार
कमेंट सेक्शन की बात करें तो, एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि,’स्वीट कपल’, वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा कि, ‘बेस्ट कपल’। ऐसे हजारों फैंस हैं जो दोनों के वीडियो को देखकर खुशी जाहिर कर रहे हैं। इतना नहीं नहीं कई यूजर्स ने हॉर्ट वाली इमोजी बनाकर भी दोनों पर प्यार जाहिर किया। हाल ही में दोनों को स्टूडियो के बाहर भी देखा गया था जहां रणबीर ने फैंस संग सेल्फी भी ली थी।
यहाँ पढ़िए – मांग में सिंदूर, वेस्टर्न ड्रेस पहन स्पॉट हुईं मौनी रॉय, फैंस बोले-‘फायर’
पहली बार पर्दे पर आएंगे नजर
आपको बता दें, रणबीर-आलिया जल्द ही पहली बार स्क्रीन शेयर करते हुए नजर आएंगे। हाल ही में रणबीर चेन्नई गए थे जहां उन्होंने साउथ के बड़े डायेक्टर एस.एस.राजामौली (S.S.Rajamouli) और साउथ के बड़े एक्टर नागार्जुन (Nagarjuna) के साथ फिल्म का प्रमोश किया और वहां की स्पेशल थाली का भी स्वाद लिया। बता दें, ‘ब्रह्मास्त्र’ में पहली बार आलिया और रणबीर एक साथ दिखेंगे जो 9 सितंबर 2022 को कई भाषाएं में रिलीज होगी।
यहाँ पढ़िए – बॉलीवुड से जुड़ी ख़बरें
Click Here – News 24 APP अभी download करें