Video: पूरे देश में गणेश उत्सव (Ganesh Utsav) की धूम देखने को मिल रही है। बॉलीवुड में भी इस त्योहार को धूम-धाम से मनाया जाता है। कई सितारे बप्पा का घर में स्वागत करते है तो कोई उनके दरबार में जाकर उनका आशीर्वाद लेता है। वहीं अब बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन (Ajay Devgn) बेटे युग (Yug) के साथ लालबाग के राजा के दर्शन करने पहुंचे, जहां लोगों की जबरदस्त भीड़ देखने को मिली।
यहाँ पढ़िए – उज्जैन में ‘ब्रह्मास्त्र’ का विरोध, आलिया-रणबीर नहीं कर पाए महाकाल के दर्शन
लालबाग के राजा के दरबार पहुंचे अजय देवगन
इस वीडियो को विरल भियानी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है जिसमें आप देख सकते है कि, अजय ब्लू एंड व्हाइट लुक में नजर आ रहे हैं और उनके बेटे येलो एंड व्हाइट लुक में दिख रहे हैं और वो अपने बेटे को प्रोटेक्ट करते हुए नजर आए। इतना ही नहीं अजय ने माथे पर टिका लगाया हुआ है और वो बप्पा का आशीर्वाद ले रहे हैं। ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसे देख फैंस खूब रिएक्शन दे रहे हैं।
बेटे युग के साथ दिखे अजय देवगन
अजय के इस वीडियो पर फैंस जमकर कमेंट कर रहे हैं और उनपर प्यार लुटाते नहीं थक रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि, ‘सिंघम’। वहीं हजारों यूजर्स ने हॉर्ट वाली इमोजी बनाई। इस वीडियो को कुछ ही देर में लाखों लाइस मिल गए और ये आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। आपको बता दें, इससे पहले अजय की पत्नी काजोल (Kajol) भी लालबाग के राजा के दर्शन करने के लिए पहुंची थीं।
यहाँ पढ़िए – ‘पीएस 1’ का धांसू ट्रेलर आउट, ऐश्वर्या राय बच्चन का दिखा रॉयल अवतार
इन फिल्मो में नजर आएंगे एक्टर
वहीं अजय देवगन के वर्कफ्रंट की बात करें तो वो इस वक्त काफी बिजी हैं। एक्टर के पास फिल्मों की लाइनें लगी हुई है। वो जल्द ही गोलमाल-5, भोला, मैदान जैसी दमदार फिल्मों में नजर आएंगे जिसके लिए उन्होंने शूटिंग भी शुरु कर दी है। आपको बता दें, अजय बॉलीवुड के बेहतरीन एक्टर्स मे से एक हैं जिनकी फिल्मों को देखने के लिए सिनेमाघरों में भीड़ उमड़ जाती है।
यहाँ पढ़िए – बॉलीवुड से जुड़ी ख़बरें
Click Here – News 24 APP अभी download करें