Vicky kaushal Accident: बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में अभिनेता के हाथ में प्लास्टर चढ़ा नजर आ रहा है। वीडियो को सेलिब्रिटी फोटोग्राफर विरल भयानी ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर पोस्ट किया है। हांलाकि, एक्टर को चोट कैसे और कब लगी इस बात को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है।
शूटिंग के दौरान हुआ हादसा!
मगर ऐसा कहा जा रहा है कि विक्की (Vicky kaushal Accident) को शूटिंग के दौरान चोट लगी है। वीडियो में अभिनेता अपनी कार से नीचे उतरते नजर आ रहे हैं और उनके हाथ पर लगी चोट भी साफ दिखाई दे रही है। इस दौरान विक्की कौशल काफी सिंपल लुक में नजर आए। अभिनेता शॉर्ट्स और टी-शर्ट में भी काफी हैंडसम लग रहे हैं। उनके इस लुक को देख फैंस विक्की की तुलना रणबीर कपूर से करने लगे हैं।
यूजर्स का रिएक्शन हो रहा वायरल
वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा,’लग रहा है कि गुस्से में कैटरीना ने विक्की को पीट दिया है।’ एक दूसरे यूजर ने लिखा,’विक्की एनिमल 2 की तैयारी कर रहे हैं।’ ऐसे ही कई मजेदार कमेंट इस पोस्ट पर वायरल हो रहे हैं। फैंस को विक्की कौशल का लुक काफी पंसद आ रहा है।
यह भी पढ़ें- रिटायरमेंट की उम्र में दूल्हा बनेंगे Salman Khan? मिला शादी का प्रपोजल
‘लव एंड वॉर’ में आएंगे नजर
वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्टर को आखरी बार फिल्म ‘सैम बहादुर’में देखा गया था। वहीं, अब विक्की कौशल संजय लीला भंसाली की अगली फिल्म ‘लव एंड वॉर’ में नजर आने वाले हैं। भंसाली की इस फिल्म में एक्ट्रेस आलिया भट्ट और रणबीर कपूर भी अहम किरदार में दिखाई देंगे।