Tuesday, 27 January, 2026

---विज्ञापन---

मुंबई मेट्रो मामले में वरुण धवन का बड़ा बयान, आखिर अधिकारियों को क्यों डिलीट करनी पड़ी पोस्ट?

Varun Dhawan: मुंबई मेट्रो में सफर के दौरान वरुण धवन पर जुर्माना लगने की खबरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं. अब अभिनेता की टीम ने आधिकारिक बयान जारी कर इन दावों को सिरे से खारिज कर दिया है. टीम ने स्पष्ट किया कि वरुण पर कोई पेनल्टी नहीं लगी है और मामला सुलझ चुका है.

Varun Dhawan metro viral video
Varun Dhawan metro viral video

Varun Dhawan: बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन हाल ही में मुंबई मेट्रो में यात्रा करने को लेकर चर्चा में आ गए थे. सोशल मीडिया पर ऐसी खबरें तेजी से फैलीं कि नियमों के उल्लंघन के चलते मेट्रो अधिकारियों ने उन पर जुर्माना लगाया है. हालांकि, अब वरुण धवन की टीम ने एक औपचारिक बयान जारी कर स्थिति साफ कर दी है. टीम के अनुसार, जुर्माना लगने की बात महज एक गलतफहमी थी और अधिकारियों ने अब अपनी सोशल मीडिया पोस्ट भी हटा ली है. अभिनेता ने हमेशा की तरह शहर के नियमों के प्रति अपना सम्मान व्यक्त किया है.

वरुण धवन और मुंबई मेट्रो विवाद

बीते कुछ दिनों से इंटरनेट पर वरुण धवन और मुंबई मेट्रो से जुड़ी एक खबर काफी सुर्खियां बटोर रही थी. बताया जा रहा था कि अभिनेता ने मेट्रो परिसर के भीतर स्टंट किए, जिससे उन पर आर्थिक दंड लगाया गया. लेकिन अब वरुण धवन की टीम ने इस मामले पर चुप्पी तोड़ते हुए एक विस्तृत बयान जारी किया है, जिसमें उन्होंने इन सभी खबरों को गलत बताया है.

जुर्माने की खबरों का खंडन

वरुण धवन की टीम की ओर से जारी बयान में सबसे महत्वपूर्ण बात यह कही गई है कि अभिनेता पर किसी भी प्रकार का जुर्माना या पेनल्टी नहीं लगाई गई है. टीम ने स्पष्ट किया कि जो खबरें मीडिया और सोशल मीडिया पर चल रही थीं, वे पूरी तरह निराधार हैं. वरुण की टीम ने यह सुनिश्चित किया कि जनता तक सही जानकारी पहुंचे और किसी भी तरह की भ्रामक स्थिति पैदा न हो.

मेट्रो प्रशासन ने हटाई पोस्ट

इस पूरे विवाद की शुरुआत प्रशासन की ओर से की गई एक सोशल मीडिया पोस्ट से हुई थी. वरुण की टीम ने अपने बयान में बताया कि अधिकारियों के साथ बातचीत के बाद अब वह पोस्ट हटा ली गई है. टीम ने कहा, “अधिकारियों ने मामले को समझने और गलतफहमी को दूर करने में जो सहयोग दिखाया है, हम उसकी सराहना करते हैं.” पोस्ट का हटाया जाना इस बात का प्रमाण है कि अभिनेता की ओर से कोई जानबूझकर गलती नहीं की गई थी.

नियमों के प्रति वरुण का सम्मान

वरुण धवन को अक्सर मुंबई की सड़कों और सार्वजनिक स्थानों पर एक जागरूक नागरिक के रूप में देखा जाता है. टीम ने इस बात पर जोर दिया कि वरुण के मन में मुंबई शहर के नियमों और मेट्रो विभाग के प्रयासों के प्रति बहुत सम्मान है. वह हमेशा सुरक्षा मानकों और सार्वजनिक शिष्टाचार का पालन करने में विश्वास रखते हैं. टीम ने स्पष्ट किया कि अब प्रशासन और अभिनेता के बीच कोई लंबित मुद्दा (Pending Issue) नहीं है.

मीडिया से सही जानकारी साझा करने की अपील

अंत में, अभिनेता की टीम ने मीडिया जगत और प्रशंसकों का आभार व्यक्त किया. उन्होंने अनुरोध किया कि इस स्पष्टीकरण के बाद केवल सटीक और प्रमाणित अपडेट ही साझा किए जाएं. इस बयान ने उन सभी अटकलों पर विराम लगा दिया है जिनमें वरुण की छवि को लेकर सवाल उठाए जा रहे थे. अब यह साफ हो चुका है कि मेट्रो का वह सफर केवल एक सामान्य यात्रा थी और विवाद केवल सूचना के अभाव के कारण उपजा था.

First published on: Jan 27, 2026 10:16 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.