Thursday, 23 January, 2025

---विज्ञापन---

Tiger Shroff ने फैंस को दिया बड़ा सरप्राइज, Ganapath का एक और गाना हुआ रिलीज

Jai Ganesha Song Release : पूजा एंटरटेनमेंट का ‘गणपथ’ हर आने वाले दिन के साथ और भी हॉट और रोमांचक होता जा रहा है। टीजर को मिला भारी रिस्पांस के बाद, हाल ही में रिलीज किए गए रोमांचक ट्रेलर ने प्रशंसकों और दर्शकों के उत्साह को एक नए स्तर पर पहुंचा दिया है, और अब […]

Jai Ganesha Song Release
Image Credit : Google

Jai Ganesha Song Release : पूजा एंटरटेनमेंट का ‘गणपथ’ हर आने वाले दिन के साथ और भी हॉट और रोमांचक होता जा रहा है। टीजर को मिला भारी रिस्पांस के बाद, हाल ही में रिलीज किए गए रोमांचक ट्रेलर ने प्रशंसकों और दर्शकों के उत्साह को एक नए स्तर पर पहुंचा दिया है, और अब गणपत का जश्न मनाते हुए, मेकर्स ने फिल्म का गाना ‘जय गणेश’ जारी किया गया है। गणपत की आत्मा जो भगवान गणेश के आशीर्वाद से अपने लोगों को बचाने के लिए उठेगी।

गाना हुआ रिलीज (Jai Ganesha Song Release)

कुछ दिन पहले ही मेकर्स ने पहला गाना ‘हम आए हैं’ लॉन्च किया था, जो रिलीज होने के बाद से ही सभी प्लेटफॉर्म पर ट्रेंड कर रहा है। फिल्म निर्माताओं ने मच अवेटेड ‘जय गणेश’ गाना जारी किया। हाई-ऑन-बीट गाना जय गणेश विशाल मिश्रा द्वारा गाया और कंपोज्ड किया गया है, और गीत अक्षय त्रिपाठी द्वारा लिखे गए हैं।

शानदार है सॉन्ग (Jai Ganesha Song Release)

अपने रोंगटे खड़े कर देने वाले बीट्स के साथ, यह गाना बड़े पैमाने पर शुरू होता है, जिसमें टाइगर श्रॉफ अपने लोगों की रक्षा के लिए एक नई दुनिया में उभरते हैं। टाइगर श्रॉफ की चाल और एनर्जी के साथ, उत्साहित भक्ति गीत दर्शकों के दिमाग में एक अमिट छाप छोड़ने की गारंटी देता है।

यह भी पढ़ें : Sapna Choudhary Dance Video: भीड़ के बीचो-बीच सपना चौधरी ने ऐसे लगाए ठुमके, देख आपकी भी थम जाएंगी सांसे

इस दिन होगी रिलीज (Jai Ganesha Song Release)

पूजा एंटरटेनमेंट गुड कंपनी के साथ ‘गणपत: ए हीरो इज बॉर्न’ दिखता है, जिसका निर्देशन विकास बहल ने किया है। फिल्म का निर्माण वाशु भगनानी, जैकी भगनानी, दीपशिखा देशमुख और विकास बहल ने किया है। यह फिल्म 20 जनवरी, 2023 को दुनिया भर में हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ में रिलीज के लिए तैयार है।

First published on: Oct 12, 2023 02:36 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.