TrendingKBC 16Bigg Boss 18mohammad rafiYear Ender 2024

---Advertisement---

Tiger Dance Video: टाइगर श्रॉफ ने किया जबरदस्त ‘नाटू-नाटू’ डांस, नजरें हटाना मुश्किल

Tiger Dance Video: एसएस राजामौली की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘आरआरआर’ के गाने ‘नाटू-नाटू’ को बीते दिन बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग का गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड मिला है। इस सम्मान से पूरा हिंदी सिनेमा बेहद खुश है। शाहरुख खान, सलमान खान जैसे तमाम सितारों ने इसके लिए ‘आरआरआर’ की टीम को बधाई दी है। वहीं अब टाइगर श्रॉफ ‘नाटू-नाटू’ […]

Tiger Dance Video: टाइगर श्रॉफ ने किया जबरदस्त 'नाटू-नाटू' डांस, नजरें हटाना मुश्किल
Tiger Dance Video: एसएस राजामौली की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'आरआरआर' के गाने 'नाटू-नाटू' को बीते दिन बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग का गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड मिला है। इस सम्मान से पूरा हिंदी सिनेमा बेहद खुश है। शाहरुख खान, सलमान खान जैसे तमाम सितारों ने इसके लिए 'आरआरआर' की टीम को बधाई दी है। वहीं अब टाइगर श्रॉफ 'नाटू-नाटू' गाने (Naatu Naatu) पर झूम इंडियन सिनेमा की विक्ट्री को सेलिब्रेट करते नजर आए हैं।

Naatu Naatu Song पर थिरके टाइगर श्रॉफ (Tiger Dance Video)

टाइगर श्रॉफ अपनी फिट बॉडी और बेहतरीन डांस मूव्स के लिए फैंस के बीच काफी पॉपुलर हैं। इसी कड़ी में एक्टर 'आरआरआर' के गाने 'नाटू-नाटू' पर थिरकते (Tiger Dance Video) नजर आए हैं। टाइगर श्रॉफ ने अपने लेटेस्ट पोस्ट के जरिए फैंस को विजुअल ट्रीट दी है। साथ ही कैप्शन से 'आरआरआर' की टीम को बधाई देते नजर आए हैं। और पढ़िएTabu First Look: ‘भोला’ से तब्बू का धाकड़ लुक वायरल, सोशल मीडिया की बढ़ी हलचल

एनर्जी, स्टाइल और स्टेप्स से बटोरी लाइमलाइट 

वीडियो में टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) ब्लैक ग्राफिक टीशर्ट, ब्लैक कार्गो पैंट, मैचिंग शूज और हैट में गॉगल्स लगा बेहद डैपर लग रहे हैं। वहीं उन्हें 'नाटू-नाटू' गाने पर 'आरआरआर' (RRR) फिल्म के स्टार्स राम चरण और जूनियर एनटीआर के फुट स्टेप्स को मैच करते देखा जा रहा है। क्लिप में टाइगर की एनर्जी और स्टेप्स देखते ही बन रहे हैं, जिनसे नजरें हटा पाना मुश्किल है। और पढ़िएGovinda Video: एयरपोर्ट पर गोविंदा ने छुए गोविंदा के पैर, वीडियो वायरल

Tiger Shroff Video पर सेलेब्स का रिएक्शन

टाइगर श्रॉफ ने वीडियो (Tiger Shroff Video) को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है,'कल के बाद यह हमारा विक्ट्री डांस होना चाहिए। भारतीय सिनेमा के लिए बहुत बड़ी जीत! आरआरआर...एसएस राजामौली, एमएम कीरावनी, जूनियर एनटीआर और राम चरण समेत पूरी टीम को बधाई।' टाइगर का वीडियो सामने आते ही इंटरनेट जगत में वायरल हो गया है। इसपर कपिल शर्मा ने क्लैपिंग वाला इमोजी बनाया है। रकुल प्रीत सिंह ने 'फैब' लिखा है। फैंस भी टाइगर की तारीफ कर हार्ट और लव वाला इमोजी ड्रॉप कर रहे हैं। यहाँ पढ़िए - बॉलीवुड से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ  पढ़ें

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.