Friday, 30 January, 2026

---विज्ञापन---

The Kerala Story 2 Teaser: ‘अभी नहीं तो कभी नहीं..’ ‘लव जेहाद’ ने बदली तीन लड़कियों की जिंदगी, रिलीज हुआ ‘द केरला स्टोरी 2’ का टीजर

The Kerala Story 2 Teaser: द केरल स्टोरी 2 का आज 30 जनवरी 2026 को मेकर्स ने टीजर रिलीज कर दिया है.फिल्म में इस बार उल्का गुप्ता, अदिति भाटिया और ऐश्वर्या ओझा नजर आएंगी.

The Kerala Story 2
The Kerala Story 2

The Kerala Story 2 Teaser: अदा शर्मा स्टारर फिल्म द केरल स्टोरी साल 2023 में रिलीज हुई थी. फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स मिला था और इसने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई भी की थी. हालांकि इसने काफी विवाद भी झेला था. वहीं, आज 30 जनवरी 2026 को मेकर्स ने द केरल स्टोरी 2 का टीजर रिलीज कर दिया है.जिसमें टीवी की जानी मानी एक्ट्रेस उल्का गुप्ता, अदिति भाटिया और ऐश्वर्या ओझा नजर आएंगी. तो चलिए एक नजर डालते हैं कि फिल्म की टीजर कैसा है और किस बारे में है.

तीनों एक्ट्रेस निभाएंगी ये रोल

द केरल स्टोरी 2 के टीजर की शुरुआत उल्का गुप्ता से होती है, जो कि इस फिल्म में सुरेखा नायर का रोल अदा कर रही हैं. वह बताती हैं कि वह यूपीएससी की पढ़ाई कर के एक आईएएस ऑफिसर बनना चाहती थीं और देश के लिए कुछ करना चाहती थीं. इसके बाद एंट्री होती है ऐश्वर्या ओझा की जो कि मूवी में नेहा संत का रोल कर रही हैं और वो बताती हैं कि उनका सपना एक मध्य प्रदेश से हैं और जेवलिन थ्रो में नेशनल गोल्ड जीतना चाहती थीं. इसके बाद अदिति भाटिया अपना परिचय देती हैं, जो कि फिल्म में दिव्या पालीवाल बनी हैं और वो एक सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर बनना चाहती थीं और डांस की बहुत शौकीन हैं.

कुछ ऐसा है टीजर

इसके बाद तीनों ही एक्ट्रेस बुर्का पहने दिखती हैं और सबसे पहले सुरेखा नायर बताती हैं कि सलीम के प्यार में वह इतनी अंधी हो गई कि उन्होंने अपना सब कुछ खो दिया. उसके बाद नेहा संत कहती हैं कि फैजान से शादी की और जिंदगी बर्बाद हो गई. आखिर में दिव्या बताती हैं कि रशीद के झांसे में आकर उसके सारे सपने चूर चूर हो गए. तीनों लड़कियां एक साथ कहती हैं कि किस तरह से उनके पार्टनर का टारगेट 8 करोड़ से ज्यादा गैर शादीशुदा हिंदू लड़कियों को कन्वर्ट करना है.

लोगों ने किए टीजर पर कमेंट्स

इस टीजर पर लोग लगातार इसपर कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, “दमदार टीज़र, इस बार कास्ट बिल्कुल नई है प्रतिभाशाली संगीतकार मनन शाह को मनोज मुंतशिर के साथ इस बार साउंडट्रैक बनाने का मौका मिलते देखना अच्छा लगा. अन्य यूजर ने लिखा, “इस फिल्म का नाम ‘केरल स्टोरी’ क्यों रखा गया है? यह कैसे हो सकता है? एक केरलवासी होने के नाते मैं इसके बिल्कुल खिलाफ हूं। ऐसी बेवकूफी भरी प्रचार फिल्में बनाना बंद करो। खराब पटकथा और निर्देशन के बावजूद पहले भाग को सर्वश्रेष्ठ छायांकन और सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का पुरस्कार मिला था. इससे साफ पता चलता है कि यह एक प्रचार फिल्म है.

इस दिन रिलीज होगी फिल्म

बता दें कि 2023 में रिलीज द केरला स्टोरी का डायरेक्शन सुदीप्तो सेन ने किया था और इसके निर्माता विपुल शाह थे. वहीं, इस बार फिल्म का डायरेक्शन नेशनल अवॉर्ड विनर कामाख्या नारायण सिंह ने किया है और इसके प्रोड्यूसर विपुल शाह हैं. फिल्म सिनेमाघरों में 27 फरवरी को रिलीज होगी.

यह भी पढ़ें- Mardaani 3 Opening Day Collection: क्या Border 2 पर पड़ेगा Mardaani 3 की रिलीज का असर, पहले दिन रानी मुखर्जी की फिल्म करेगी कितनी कमाई?

First published on: Jan 30, 2026 01:07 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.