The Hic Song: मेगास्टार अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) स्टारर फिल्म ‘गुड बाय’ (GoodBye) का ट्रेलर फैंस को काफी पसंद आया है। वहीं, अब इस फिल्म से इसका पेप्पी ट्रैक- ‘द हिक सॉन्ग’ (The Hic Song) रिलीज कर दिया गया है। इस वीडियो में पहली बार रश्मिका मंदाना किसी बॉलीवुड ट्रैक पर थिरकती देखी जा रही हैं। बता दें कि ‘गुड बाय’ रश्मिका मंदाना की बॉलीवुड डेब्यू फिल्म है।
यहाँ पढ़िए – पिक्चर में दिख रही ये क्यूट बच्ची आज है बॉलीवुड की सुपरस्टार, पहचानें कौन?
दोस्तों संग मस्ती में झूमती दिखीं रश्मिका मंदाना
इस गाने में साउथ हार्टथ्रोब रश्मिका मंदाना अपने दोस्तों संग मस्ती में थिरकती नजर आ रही हैं। ‘द हिक सॉन्ग’ सीजन का पार्टी एंथम बनने के लिए बिल्कुल तैयार है, साथ ही इसके लिरिक्स और म्यूजिक भी फैंस को काफी पसंद आ रहे हैं। ‘गुड बाय’ के इस गाने को शरवी यादव ने गाया है। इसके लिरिक्स विकास और एटी ने लिखा है। ट्रैक अमित त्रिवेदी द्वारा रचित है और विजय गांगुली द्वारा कोरियोग्राफ किया गया है।
पैप्पी ट्रैक है ‘द हिक सॉन्ग’
गाने के बारे में बात करते हुए एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना वने कहा,’द हिक सॉन्ग’ एक बहुत ही क्रियात्मक पार्टी नंबर है, जिसे शरवी यादव के जरिए खूबसूरती से गाया गया है और अमित त्रिवेदी द्वारा संगीतबद्ध किया गया है। यह मेरे द्वारा पहले किए गए गानों और मेरे पहले पार्टी डांस गाने से कुछ अलग है। मुझे इसकी शूटिंग में बहुत मजा आया और मुझे उम्मीद है कि दर्शक भी मेरी तरह डांस करेंगे और पसंद करेंगे।’
यहाँ पढ़िए – ‘ड्रीम गर्ल 2’ के मेकर्स का बड़ा ऐलान, स्टारकास्ट में शामिल हुआ अनन्या पांडे का नाम
इस दिन रिलीज होगी फिल्म
एकता कपूर की बालाजी मोशन पिक्चर्स द्वारा निर्मित, फिल्म ‘गुड बाय’ 7 अक्टूबर 2022 को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज के लिए पूरी तरह तैयार है। बताते चलें कि ‘गुड बाय’ एक कॉमेडी-ड्रामा फिल्म है। इस मूवी से इसके पहले ‘जय काल महाकाल’ (Jaikal Mahakal) सॉन्ग रिलीज हो चुका है।
यहाँ पढ़िए – बॉलीवुड से जुड़ी ख़बरें
Click Here – News 24 APP अभी download करें