Thank You For Coming Box Office Collection Day 4: इस हफ्ते सिनेमाघरो में एक या दो नहीं बल्कि एक साथ तीन फिल्में रिलीज हुई हैं। अक्षय कुमार की फिल्म ‘मिशन रानीगंज’, सनी पाजी के लाडले राजवीर देओल की ‘दोनों’ और भूमि पेडनेकर और शहनाज गिल स्टारर ‘थैंक्यू फॉर कमिंग’ सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी हैं। यह तीनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पा रही हैं। शहनाज और भूमि ने अपनी फिल्म का जमकर प्रमोशन किया था लेकिन उसके बावजूद फिल्म को कुछ खास ओपनिंग नहीं मिली। अब फिल्म को रिलीज हुए 4 दिन हो गए हैं तो इसका बॉक्स ऑफिस कलेक्शन भी सामने आ गया है।
‘थैंक्यू फॉर कमिंग’ बॉक्स ऑफिस कलेक्शन (Thank You For Coming Box Office Collection Day 4)
ये हफ्ता मूवी लवर्स के लिए बेहद ही दिलचस्प है। सिल्वर स्क्रीन पर एक साथ 4-4 फिल्में रिलीज हुई हैं जिनको लेकर फैंस में जबरदस्त क्रेज है। हर फिल्म अपने-अपने लेवल पर ताबड़तोड़ कलेक्शन करने में लगी हुई है। इस कड़ी में थैंक्यू फॉर कमिंग भी शामिल है। फिल्म को लेकर पिछले काफी वक्त से बज बना हुआ था। फिल्म की पूरी स्टारकास्ट इसके प्रमोशन में लगी हुई थी। ऐसे में लोगों को उम्मीद थी कि फिल्म अच्छा कलेक्शन करेगी लेकिन उसके बावजूद फिल्म को कुछ खास ओपनिंग नहीं मिली। अब फिल्म को रिलीज हुए 4 दिन हो गए हैं तो जानते हैं इसके बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के बारे में।
यह भी पढ़ें : Dono Box Office Collection Day 5: सनी देओल के बेटे ने मचाया गदर, धीमी रफ्तार के बावजूद कमाए इतने करोड़
7 अक्टूबर- 1.56 Cr
8 अक्टूबर- 1.67 Cr
9 अक्टूबर- 0.85 Cr
10 अक्टूबर- 0.35 Cr
मल्टी स्टारर है फिल्म (Thank You For Coming Box Office Collection Day 4)
‘थैंक्यू फॉर कमिंग’ को अनिल कपूर के दामाद करन बुलानी ने डायरेक्ट किया है। फिल्म में भूमि पेडनेकर के साथ शहनाज गिल, कुशा कपिला, शिबानी बेदी और डॉली सिंह, अनिल कपूर, करण कुंद्रा अहम किरदार निभाते नजर आए हैं। भूमि पेडनेकर और शहनाज गिल की फिल्म ने पहले दिन करोड़ में कमाई की है। रिपोर्ट्स की माने तो दूसरे दिन फिल्म का कलेक्शन गिर गया है। शनिवार को तो कुछ खास कलेक्शन नहीं किया है, हालांकि रविवार को फिल्म का कलेक्शन बढ़ने की उम्मीद है। ‘थैंक्यू फॉर कमिंग’ को एकता कपूर, रिया कपूर, अनिल कपूर ने फिल्म को प्रोड्यूस किया है।