Wednesday, 25 December, 2024

---विज्ञापन---

Thank God New Trailer: यमलोक में सिद्धार्थ मल्होत्रा संग गेम खेलते नजर आए अजय देवगन, धमाल मचा रहा नया ट्रेलर

Thank God New Trailer: अजय देवगन (Ajay Devgn), सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) और रकुल प्रीत सिंह स्टारर फिल्म ‘थैंक गॉड’ (Thank God) रिलीज से पहले ही काफी सुर्खियां बटोर रहा है। इसके ट्रेलर आउट होने के बाद से ही पूरे देश में माहौल गर्माया हुआ है। हालांकि, मेकर्स ने नेगेटिविटी को दूर रखते हुए फिल्म […]

Thank God New Trailer: यमलोक में सिद्धार्थ मल्होत्रा संग गेम खेलते नजर आए अजय देवगन, धमाल मचा रहा नया ट्रेलर
Thank God New Trailer: यमलोक में सिद्धार्थ मल्होत्रा संग गेम खेलते नजर आए अजय देवगन, धमाल मचा रहा नया ट्रेलर

Thank God New Trailer: अजय देवगन (Ajay Devgn), सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) और रकुल प्रीत सिंह स्टारर फिल्म ‘थैंक गॉड’ (Thank God) रिलीज से पहले ही काफी सुर्खियां बटोर रहा है। इसके ट्रेलर आउट होने के बाद से ही पूरे देश में माहौल गर्माया हुआ है। हालांकि, मेकर्स ने नेगेटिविटी को दूर रखते हुए फिल्म का दिवाली स्पेशल नया ट्रेलर जारी कर दिया है। इस नए ट्रेलर में अजय देवगन यमलोक में बैठ सिद्धार्थ मल्होत्रा संग माइंड गेम खेलते नजर आ रहे हैं।

यहाँ पढ़िए – Karva Chauth 2022: करवा चौथ पर ये एक्टर और क्रिकेटर पत्नी के साथ रखते हैं व्रत, देखें लिस्ट

पहले ट्रेलर पर छिड़ा विवाद

‘थैंक गॉड’ मूवी का पहला ट्रेलर 9 सितंबर को रिलीज हुआ था। दरअसल, ट्रेलर में अजय देवगन चित्रगुप्त के किरदार में कोट-पैन्ट पहने मस्ती मजाक करते नजर आए हैं। वहीं सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) आम इंसान के किरदार में हैं, जिसकी मौत के बाद उनके अच्छे और बुरे कर्मों का हिसाब चित्रगुप्त की भूमिका में अजय देवगन करते दिखाई दे रहे हैं। ट्रेलर में अजय देवान एक देवता के रूप में हैं और उनके आसपास लड़कियां छोटे कपड़ों में नजर आ रही हैं इसलिए ट्रेलर के रिलीज के साथ ही यह फिल्म एक बहुत ही विवाद वाला मुद्दा बन गई है। लोग देवताओं को सही तरह से न दिखाए जाने के लिए फिल्म को जगह-जगह बैन करने की मांग कर रहे हैं।

यहाँ पढ़िए – Karva Chauth 2022: रवीना टंडन, शिल्पा शेट्टी और महीप कपूर समेत इन हसीनाओं ने रखा करवा चौथ, देखें तस्वीरें-वीडियो

25 अक्टूबर को रिलीज होगी फिल्म

इंद्र कुमार के निर्देशन में बनी फिल्म ‘थैंक गॉड’ इस दिवाली 25 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज (Thank God Release Date) होने वाली है। एंटरटेनमेंट से भारी इस फिल्म में अजय देवगन, सिद्धार्थ और रकुल प्रीत सिंह (Rakul preet singh) लीड रोल में दिखने वाले हैं। रकुल प्रीत सिंह इस बार फिल्म में एक कॉप के किरदार में नजर आएंगी। ट्रेलर के बाद फिल्म का पहला सॉन्ग ‘मानिके’ भी दर्शकों के लिए रिलीज हो चुका है।

यहाँ पढ़िए – बॉलीवुड से जुड़ी ख़बरें    

First published on: Oct 13, 2022 03:18 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.