TBMAUJ: बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर और कृति सेनन फिल्म ‘तेरी बातों मे ऐसा उलझा लिया’ को लेकर काफी ज्यादा चर्चा में बने हुए हैं। इस फिल्म में इन दोनों कि केमस्ट्री को काफी पसंद किया जा रहा है। इस फिल्म को नवोदित अमित जोशी और आराधना साह ने डायरेक्ट किया है। यह फिल्म रोंमाटिक कॉमेडी से भरपूर है। अब तक के रिलीज टीजर, गाना और ट्रेलर को देखकर फैंस इस फिल्म का काफी ब्रेसब्री से इंतजार कर रहें हैं।
9 फरवरी को रिलीज होगी शाहिद की फिल्म
तेरी बातों मे ऐसा उलझा जिया इस साल सबसे बहुप्रतिक्षित फिल्म मे से होने वाली है। वहीं, अब फिल्म 9 फरवरी को रिलीज होने वाली है, जिससे इस बात को लेकर अटकलें लगाई जा रही है कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर सकती है। कबीर सिंह के बाद यह मूवी शाहिद कपूर की तीसरी बड़ी फिल्म है।
*Teri Baaton Mein Aisa Uljha Jiya First Day Advance Booking Report (Update 7/10) #TeriBaatonMeinAisaUljhaJiya https://t.co/Bt3kExWGE0*
— Sacnilk Entertainment (@SacnilkEntmt) February 8, 2024
ओपनिंग डे पर कैसा होगा शाहिद की फिल्म का हाल
फिल्म निर्माता और ट्रेड एनालिस्ट गिरीश जौहर ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि फिल्म ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ के ट्रेलर को फैंस काफी पंसद कर रहे हैं। शाहिद और कृति की जोड़ी को एक साथ देखने के लिए फैंस बेकरार हैं। फिल्म के गानों को काफी पंसद किया जा रहा है और मुझे यह बाक्स आफिस पर अच्छा प्रदर्शन करने वाली है। मुझे इस बात का खुशी होगी अगर फिल्म 6 से 8 करोड़ रुपये तक की ओपनिंग करती है।
यह भी पढ़ें- TBMAUJ: रिलीज से पहले ही छाई शाहिद कपूर-कृति सेनन की फिल्म, एंडवास बुकिंग में छापे करोड़ों
क्या शाहिद तोड़ पाएंगे अपने ही फिल्म का रिकॉर्ड
खास बात यह है कि फिल्म तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया कबीर सिंह के शुरुआती दिन के कलेक्शन के आधे से भी कम कमाई करती नजर आ रही है। साल 2019 में शहीद कपूर कि फिल्म कबीर सिंह ने 20 करोड़ रुपये का कमाई की थी। वहीं, अब ये देखना है कि यह फिल्म कबीर सिंह के कलेक्शन को पार कर पाएगी या नहीं। बता दें कि शहिद कपूर कि यह फिल्म इस सप्ताह में क्या खास करेंगी और फरवरी में कोई बड़ी फिल्म भी रीलीज नहीं होगी। वैलेंटाइन डे के चलते फिल्म का प्रचार बढ़ने की उम्मीद भी है।