TBMAUJ Day 2 Collection: शाहिद कपूर और कृति सेनन की फिल्म ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ (Teri Baaton Mein Aisa Uljha Jiya) 9 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। दर्शकों को इस फिल्म से काफी ज्यादा उम्मीदें थी, लेकिन शाहिद उन्हें निराश करते नजर आए हैं। पहले ही दिन कमाई के मामले में ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ फ्लॉप साबित हुई। मजह 6 करोड़ के साथ फिल्म ने टिकट खिड़की पर अपना खाता खोला था।
दूसरे दिन भी फेल रही शाहिद की फिल्म
वहीं, दूसरे दिन भी शाहिद की यह फिल्म बॉक्स ऑफिस (TBMAUJ Day 2 Collection) पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई है। हालांकि, फिल्म को वीकएड और वैलेंटाइन वीक दोनों फायदा एक साथ मिला, लेकिन इसके बावजूद भी शाहिद और कृति की जोड़ी दर्शक जुटाने में नाकाम साबित हो रही हैं। दूसरे दिन के कलेक्शन की बात करें तो ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ने बॉक्स ऑफिस पर महज 9.17 करोड़ का कलेक्शन किया है। हालांकि, पहले दिन के मुकाबले फिल्म की कमाई में इजाफा दर्ज हुआ है।
‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ का ऐसा हुआ हाल
मगर शाहिद कपूर की बाकी फिल्मों के मुकाबले ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ दर्शकों को निराश करती नजर आ रही है, जहां कबीर सिंह,पद्मावत जैसे बिग बजट फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस (TBMAUJ Day 2 Collection) पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई की थी। वहीं, शाहिद की इस फिल्म ने फ्लॉप फिल्मों की लिस्ट में अपना नाम दर्ज करा लिया है। जी हां, अमित जोशी और आराधना शाह के निर्देशन में बनी इस फिल्म का नाम फ्लॉप फिल्मों की लिस्ट में जुड़ गया है।
यह भी पढ़ें- TBMAUJ Day 1 Collection: शाहिद की रोबोट संग मोहब्बत लोगों को नहीं भायी, पहले दिन ही कम रही कमाई
फ्लॉप फिल्मों में शामिल हुई तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया
‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ ने एक विलेन रिटर्न्स, भेड़िया, थैंक यू गॉड, रक्षा बंधन, शमशेरा जैसी फ्लॉप फिल्मों को भी पीछे छोड़ दिया। पहले दिन बस 6 करोड़ का कलेक्शन करने वाली इस फिल्म के टोटल कलेक्शन की बात करें तो, दो दिन के भीतर इस फिल्म ने 15.87 करोड़ का बिजनेस किया है। ऐसे में ये देखना काफी दिलचस्प होगा कि आने वाले दिनों में दर्शकों पर शाहिद और कृति सेनन का जादू चल पाता है या नहीं।