Teacher Student Love In Bollywood Film: टीचर और स्टूडेंट का रिश्ता बेहद खास होता है। कहा जाता है कि एक शिक्षक ही है जो छात्र को आने वाले भविष्य के लिए तराशता है। आज टीचर्स डे (Teacher Day 2023) के मौके पर हम आपको बॉलीवुड के कुछ ऐसे टीचर्स और स्टूडेंट्स के बारे में बताने जा रहे हैं जो अपने बीच की मर्यादा ही भूल गए। आप सोच रहे होंगे की ऐसी कौन सी फिल्में हैं और उनमें क्या हुआ होगा तो हम बता दें कि टीचर की बोल्डनेस पर स्टुडेंट अपना दिल हार बैठे। आइए जानते हैं कि वो कौन सी फिल्में हैं।
‘मेरा नाम जोकर’ (Teacher Student Love In Bollywood Film)
सिमी ग्रेवाल ने फिल्म ‘मेरा नाम जोकर’ (Mera Naam Joker) मे अपने बोल्ड अंदाज से तहलका मचा दिया था। एक्ट्रेस ने फिल्म में एक टीचर का रोल बेहद अच्छे से निभाया है। लेकिन उनके पेंसिल स्कर्ट और टॉप वाले सीन में एक्ट्रेस का बोल्ड अंदाज स्टूडेंट्स के दिलों में बस गया।
फिल्म में टीचर और स्टुडेंट के बीच की मर्यादा तब पार होती है जब ऋषि कपूर जंगल ट्रिप के दौरान अपनी टीचर को नहाते हुए देखता है। इस सीन में एक्ट्रेस के बोल्ड अवतार ने सभी छात्रों का दिल चुरा लिया था।
‘नशा’
साल 2013 में रिलीज हुई फिल्म ‘नशा’ (Nasha) में लीड रोल में पूनम पांडे हैं। फिल्म में पूनम ने अनीता नाम की एक टीचर का रोल अदा किया है जिसे अपने ही छात्र साहिल से प्यार हो जाता है।
इस फिल्म में बोल्ड सीन्स की भरमार है।
‘हरामखोर’ (Teacher Student Love In Bollywood Film)
साल 2017 में नवाजुद्दीन सिद्दीकी फिल्म ‘हरामखोर’ (Haramkhor) ने सिनेमाघरों में दस्तक दी थी। इस फिल्म में एक्टर एक ट्यूशन टीचर टेकचंद बने हैं। इस फिल्म में उनकी छात्रा श्वेता त्रिपाठी जो एक 14 साल की स्टूडेंट बनी हैं को अपने टीचर से ही प्यार हो जाता है।
हद तो तब पार हो जाती है जब टीचर और स्टूडेंट के बीच शारीरिक संबंध बन जाते हैं।