Tamannaah Bhatia: तमन्ना भाटिया (Tamannaah Bhatia) को लेकर बीते दिन खबर थी कि वो एक बिजनेसमैन से जल्द ही शादी रचाने जा रही हैं। हालांकि, एक्ट्रेस ने इस खबरों को फेक बताया था। वहीं अब एक्ट्रेस न्यू ईयर सेलिब्रेट कर दोबारा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर लाइमलाइट में आ गई हैं। तमन्ना किसी बिजनेसमैन को नहीं बल्कि अपनी ही फील्ड के इस एक्टर को डेट कर रही हैं।
Tamannaah Bhatia का बॉयफ्रेंड
बताते चलें कि तमन्ना भाटिया (Tamannaah Bhatia) इन दिनों गोवा में हैं। एक्ट्रेस जिसके साथ गोवा में हैं उस एक्टर का नाम विजय वर्मा है। वहीं अब दोनों के न्यू ईयर सेलिब्रेशन का एक वीडियो इंटरनेट जगत में ताबड़तोड़ वायरल हो रहा है। इस क्लिप को साझा करने वाले शख्स ने दावा किया है, कि इसमें लिप किस करते नजर आने वाला जोड़ा कोई और नहीं बल्कि तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा हैं।
और पढ़िए –Honey Singh Video: हनी सिंह को मिला गर्लफ्रेंड से किस, यूजर बोला- ‘भाई कितने नशे में हो’
Vijay Varma Tamannaah Bhatia डेटिंग
वीडियो में किस करते नजर आने वाले जोड़े को लेकर पहले तो कन्फ्यूजन थी, लेकिन ये बात तब सच साबित हो गई जब एक फैन ने दोनों के साथ में गोवा से अपनी पिक्चर पोस्ट की। बताते चलें की बी-टाउन में कुछ दिनों से तमन्ना और विजय के रिश्ते को लेकर काफी बातचीत हो रही है। इतना ही नहीं विजय वर्मा और तमन्ना भाटिया (Vijay Varma Tamannaah Bhatia) को बीते दिन पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ के कॉन्सर्ट में साथ थिरकते देखा गया था।
और पढ़िए –Arjun Kapoor Malaika Arora: अर्जुन कपूर ने मलाइका अरोड़ा संग शेयर किया रोमांटिक फोटो
Tammy and Vijay Varma celebrated new year together 🤔🧐 #TamannaahBhatia #Tamannaah pic.twitter.com/fY5XwVDwNU
— Miss B fan(Tammu fan😘❣️) (@MissB_Fan) January 1, 2023
Tam enjoying the concert with Vijay Varma.. #Tamannaah #TamannaahBhatia pic.twitter.com/nfkGkvELxr
— Miss B fan(Tammu fan😘❣️) (@MissB_Fan) December 10, 2022
लस्ट स्टोरीज में नजर आएगी जोड़ी
विजय वर्मा और तमन्ना भाटिया ने अबतक अपने रिश्ते को ऑफिशियल नहीं किया है। लेकिन किसिंग वीडियो देखने के बाद फैंस ये कयास लगा रहे हैं कि दोनों जल्द ही अपने रिश्ते का सच कुबूल कर लेंगे। वर्कफ्रंट की बात करें तो, विजय वर्मा और तमन्ना भाटिया जल्द ही ‘लस्ट स्टोरीज 2’ में साथ नजर आने वाले हैं।
यहाँ पढ़िए – बॉलीवुड से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें