Thursday, 9 January, 2025

---विज्ञापन---

तापसी पन्नू की ‘DoBaaraa’ का ट्रेलर आउट, मर्डर मिस्ट्री में फंसी एक्ट्रेस

DoBaaraa Trailer Out: बॉलीवुड की दमदार एक्ट्रेस तापसी पन्नू (Tapsee Pannu) ने सिनेमा में कई बेहतरीन फिल्में दी है और अब एक बार फिर वो पर्दे पर धमाल मचाने वाली है। हाल हीं में उनकी नई फिल्म का ऐलान हो गया है। तापसी पन्नू जल्द ही फिल्म ‘दो बारा’ (Do Baaraa) में नजर आने वाली […]

DoBaaraa Trailer Out: बॉलीवुड की दमदार एक्ट्रेस तापसी पन्नू (Tapsee Pannu) ने सिनेमा में कई बेहतरीन फिल्में दी है और अब एक बार फिर वो पर्दे पर धमाल मचाने वाली है। हाल हीं में उनकी नई फिल्म का ऐलान हो गया है। तापसी पन्नू जल्द ही फिल्म ‘दो बारा’ (Do Baaraa) में नजर आने वाली हैं जिसका ट्रेलर जारी रिलीज हो गया है। ये ट्रेलर पर्दे पर आते ही छा गया जिसे देखकर फैंस में इस फिल्म को लेकर क्रेज बना हुआ है।

फिल्म ‘दो बारा’ को अनुराग कश्‍यप (Anurag Kashyap) बना रहे है जो अपनी बेहतरीन फिल्मों के लिए जानें-जाते हैं। ट्रेलर से साफ देखने को मिल रहा है कि, ये एक मर्डर म‍िस्‍ट्री है। ट्रेलर में तापसी अपने परिवार के साथ एक ऐसे घर में जाती हैं जहां उन्‍हें कुछ अजीब चीजें द‍िखती हैं। उन्‍हें एक पुराना टीवी द‍िखता है और उसमें द‍िखता है एक लड़का, जो कही ना कही उनकी जिंदगी से जुड़ा हुआ होता है।

और पढ़िए –‘डार्लिंग्स’ पर शाहरुख खान ने दिया रिएक्शन, आलिया भट्ट के लिए कही ये बात

ये हॉरर फिल्‍म नहीं है बल्कि एक मर्डर म‍िस्‍ट्री है। इस फिल्म के टाइटल को लोग ‘दोबारा’ पढ़ रहे हैं लेकिन हम आपको बता दें, असल में इस फ‍िल्‍म का टाइटल दो बारह यानी की ‘2:12’ है। इन दोनों नंबरों का इस फ‍िल्‍म में काफी अहम रोल है जो कि इस फिल्म को देखने के बाद पता चलेगा। इस फ‍िल्‍म का रनटाइम भी ‘2.12’ ही है मतलब की ये फिल्म 2 घंटे 12 म‍िनट की है।

और पढ़िए –शहनाज गिल का मजेदार वीडियो वायरल, बोर होने पर ऐसे किया एंटरटेन

फ‍िल्‍म ‘2:12’ सिनेमाघरों में 19 अगस्‍त, 2022 को र‍िलीज होगी और इस फिल्म में फैंस मर्डर म‍िस्‍ट्री को देखने के लिए बेताब नजर आ रहे हैं। तापसी पन्नू की बात करें तो वो बॉलीवुड की धाकड़ एक्ट्रेस में गिनी जाती है और अपनी हर बात को बेबाकी से रखती हैं। एक्ट्रेस का हर अंदाज लोगों के सिर चढ़कर बोलता है। वहीं अब देखना है कि इस फिल्म में वो कितना तहलका मचाती है।

 

यहाँ पढ़िए – बॉलीवुड से  जुड़ी ख़बरें

 

Click Here –  News 24 APP अभी download करें

 

 

First published on: Jul 27, 2022 05:00 PM