Rajeev Sen Statement: सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) के भाई राजीव (Rajeev) इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। राजीव सेन और उनकी पत्नी चारु असोपा (Charu Asopa) की लड़ाई अब सबसे सामने आ चुकी है, जिसे लेकर फैंस भी अब तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं और अब अपने रिश्ते पर कई बातें सुनने के बाद उन्होंने अपने रिश्ते पर चुप्पी तोड़ी हैं और एक बड़ा खुलासा किया है जो चौंकाने वाला है।
और पढ़िए – Katrina Kaif Vs Sunny Kaushal: देवर-भाभी में कड़ाके की टक्कर, विक्की कौशल किसका देंगे साथ?
राजीव सेन ने तोड़ी चुप्पी
चारू असोपा (Charu Asopa) ने पति राजीव पर घरेलू हिंसा के आरोप लगाए। उन्होंने इंटरव्यू में कहा था कि, ‘हर कोई जानता है कि, जब से हमने शादी की है, तब से पिछले तीन सालों से हमारी शादी में समस्या आ रही है, लेकिन अब मैं अलग होना चाहती हूं।’ ये भी कहा था कि, ‘राजीव बिना बात के शक करते थे।’ अगर घर पर कोई आया और उसने पूछा लिया कि, आप कैसी हैं और मैंने उसका जवाब दे दिया तो भी उन्हें लगता है कि इससे मेरा अफेयर चल रहा है।’
चारु के लिए कही ये बात
राजीव सेन (Rajeev Sen) ने भी चुप्पी तोड़ते हुए कहा था चारु का अफेयर ड्राइवर के साथ भी चल रहा है। एक्ट्रेस ने कहा, ‘राजीव ने कहा कि मेरा ड्राइवर संग चक्कर चल रहा मेरा। ये कैसी बेतुकी बातें है?’ चारू ने बताया कि,’वो अपनी शादी को बचाना चाहती थीं और इसके लिए मैरिज काउंसलिंग के लिए भी अपॉइंटमेंट लिया था, लेकिन राजीव वहां जाने के लिए राजी नहीं हुए। उल्टा चारू को शक है कि राजीव की जिंदगी में कोई और है, क्योंकि वो अक्सर दिल्ली जाते थे।’
और पढ़िए – Nora Fatehi Lehenga Look: नोरा फतेही का लहंगा बड़ा महंगा…
राजीव ने लगाए ये आरोप
इतना ही नहीं राजीव (Rajeev Sen) ने उनपर उनके को-स्टार्स संग भी अफेयर होने की बात कही है।’ राजीव सेन ने ये तक कहा कि, चारू, करण के साथ रोमांटिक रील्स बनाती थीं। ये सब खुलासे खुद एक्ट्रेस की मां ने किए हैं।’ फिलहाल आपको बता दें, चारु अब राजीव के साथ नहीं रहती हैं। कुछ दिन पहले उन्होंने अपनी बेटी के साथ एक फोटो शेयर की थी जिसे देखकर कयास लगाए गए थे कि दोनों अलग-अलग रह रहे हैं।
यहाँ पढ़िए – बॉलीवुड से जुड़ी ख़बरें