Thursday, 26 December, 2024

---विज्ञापन---

सुष्मिता सेन ने भाई राजीव को किया अनफॉलो, भाभी चारु ने किया बड़ा खुलासा

Sushmita Unfollow Brother Rajeev: सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) और ललित मोदी (Lalit Modi) अपने रिश्ते को लेकर लगातार चर्चा में बने हुए हैं। हाल ही में ललित मोदी ने सुष्मिता के साथ वेकेशन की फोटोज शेयप की थी जिसके बाद उन्होंने बताया था कि वो एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। इस बीच अब […]

Sushmita Unfollow Brother Rajeev: सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) और ललित मोदी (Lalit Modi) अपने रिश्ते को लेकर लगातार चर्चा में बने हुए हैं। हाल ही में ललित मोदी ने सुष्मिता के साथ वेकेशन की फोटोज शेयप की थी जिसके बाद उन्होंने बताया था कि वो एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। इस बीच अब बड़ी खबर आ रही है कि जिसमें पता चला है कि, सुष्मिता ने अपने भाई राजीव (Rajeev) को अनफॉलो कर दिया है लेकिन वो चारु असोपा (Charu Asopa) को फॉलो करती रहती हैं। कहा जा रहा है कि, उन्होंने भाई राजीव से रिश्ते तोड़ दिए है।

 

और पढ़िए –

 

दरअसल, चारू असोपा ने कुछ दिनों पहले ही राजीव सेन संग अपने रिश्ते को लेकर कई खुलासे किए थे और उन्होंने कहा था कि वो तलाक चाहती हैं। लेकिन उन्होंने अपने इंटरव्यू में ये बताया था कि, कैसे सुष्मिता सेन उनके लिए सबसे बड़ा सहारा रही हैं। चारु ने कहा था कि, मैंने अपनी ननद सुष्मिता दीदी से बहुत कुछ सीखा है, खासकर अकेले रहने के बावजूद उन्होंने अपनी दो बेटियों की कितनी अच्छी परवरिश की है। वो मुझे विश्वास दिलाती हैं कि एक महिला जीवन में कुछ भी कर सकती है।

 

और पढ़िए –विदेशी होकर इंडियन सिनेमा में जमाया सिक्का, ऐसे हुई थी बॉलीवुड में एंट्री

 

सुष्मिता सेन की बात करें तो, ललित मोदी ने सुष्मिता सेन संग अपने रिलेशनशिप पर चु्प्पी तोड़ते हुए एक पोस्ट किया था। एक्ट्रेस ने अपनी दोनों बेटियों संग फोटो शेयर की थी और कैप्शन में लिखा कि, ‘मैं फिलहाल अपने हैप्पी प्लेस में हूं। मेरी शादी नहीं हुई है। कोई रिंग नहीं है। बस अपार प्यार है।’ वहीं ललित मोदी ने भी एक्ट्रेस संग कई रोमांटिक फोटो शेयर करते हुए लिखा था कि ‘परिवारों के साथ एक बेहतरीन ग्लोबल टूर करने के बाद लंदन वापस आ गया हूं। मेरी खूबसूरत पार्टनर सुष्मिता सेन। इसी के साथ ये भी लिखा था कि, ‘जिंदगी के इस नए पड़ाव को शुरू कर खुश हूं।’

एक्ट्रेस के भाई राजीव सेन ने इस खबर पर रिएक्ट करते हुए कहा था कि, ‘मुझे बहन के डेटिंग की खबरों के जानकर शॉक लगा है। मुझे भी इसके बारे में पता नहीं था। मैं इसके बारे में अपनी बहन से बात करूंगा, इसके बाद ही कुछ कह पाऊंगा।’ बता दें, इस पर एक्ट्रेस के एक्स बॉयफ्रेंड और मॉडल रोहमान शॉल (Rohman Shawl) ने भी रिएक्ट किया था

 

यहाँ पढ़िए बॉलीवुड से  जुड़ी ख़बरें

 

Click Here –  News 24 APP अभी download करें

 

First published on: Jul 16, 2022 08:27 AM