Sushant Singh Rajput: बॉलीवुड के दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput)भले ही हमारे बीच नहीं है लेकिन आज भी फैंस और उनके करीबी लोगों के दिलों में उनकी यादें ताजा हैं। सुशांत ने टीवी सीरियस से लेकर बॉलीवुड फिल्मों में अपनी एक्टिंग से लोगों का दिल जीता था। आज भी फिल्मों में उनके बेहतरीन काम के लिए उन्हें याद करते हैं। इसी बीच सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की एक अनदेखी तस्वीर इंटरनेट पर वायरल हो रही है जिसे देखकर हर किसी की आंखों में आंसु आ गए हैं।
यह भी पढ़ें: क्या Fukrey 3 में होने वाली है Ali Fazal की ‘खुफिया’ एंट्री? फैंस को मिलेगा बड़ा सरप्राइज!
मुकेश छाबड़ा ने शेयर की फोटो
सुशांत सिंह राजपूत(Sushant Singh Rajput)की इस अनसीन फोटो को फिल्म जगत के जाने-माने कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। मुकेश और सुशांत (Sushant Singh Rajput)
एक-दूसरे के काफी करीब थे इसलिए अक्सर मुकेश उनसे जुड़ी यादें फैंस के साथ शेयर करते रहते हैं। मुकेश ने इस बार जो फोटो शेयर की है उसमें सुशांत के साथ मुकेश की मां भी नजर आ रही है और उनके सामने खाना रखा हुआ है।
कैप्शन पढ़ रो जाएंगे आप (Sushant Singh Rajput)
जहां डायरेक्टर की मां खाने की प्लेट में देख रही हैं तो वहीं सुशांत (Sushant Singh Rajput) के फेस पर खाना लेते हुए एक प्यारी से मुस्कान है जिसे देखकर उनके फैंस को एक सुकून पहुंच रहा है। कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा ने दिल छू लेने वाली इस फोटो के साथ एक नोट भी लिखा है। मुकेश ने फोटो के कैप्शन में लिखा, ‘ये तस्वीर मिली। मां और सुशांत आलू परांठे के मजे लेते हुए! मुझे यकीन है कि ये दोनों अब आनंद ले रहे होंगे आराम से ऊपर बैठकर।’
सुशांत की बहनें हुईं इमोशनल (Sushant Singh Rajput)
सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की इस फोटो पर फैंस तो कॉमेंट कर ही रहे हैं लेकिन साथ ही कई फेमस सेलेब्स और सुशांत की बहनों ने भी रिएक्ट किया है। दिवंगत एक्टर की बहनें भाई की इस प्यारी सी फोटो को देखकर काफी इमोशनल हो गई हैं। वहीं, कुछ यूजर्स ने एक्टर को देख लिखा, ‘मिस यूं सुशांत।’ अब सभी सोशल मीडिया यूजर्स एक्टर को याद करते दिखाई दे रहे हैं। फैंस के अलावा सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति (Shweta Singh Kirti) ने फोटो पर कॉमेंट किया है। उन्होंने फोटो पर कमेंट करते हुए लिखा, ‘बहुत सुन्दर तस्वीर, जो शेयर करने के लिए है।’