Sunny Leone Mathura Event Cancel: एक्ट्रेस सनी लियोनी के मथुरा में होने वाले कार्यक्रम को आखिरी वक्त में कैंसिल कर दिया गया है. सनी लियोनी के कार्यक्रम को लेकर साधु-संतों ने कड़ा विरोध प्रदर्शन किया था. ऐसे में भारी विरोध को देखते हुए एक्ट्रेस का कार्यक्रम रद्द हो गया है. बता दें कि उनके कार्यक्रम को कैंसिल कराने के लिए श्रीकृष्ण जन्मभूमि संघर्ष न्यास की तरफ से भी जिलाधिकारी को पत्र लिखा गया था, जिसमें अनुरोध किया गया था कि इस कार्यक्रम को मथुरा में कैंसिल कराया जाए. इसी के साथ ही कार्यक्रम के आयोजकों पर भी कार्रवाई करने की मांग की गई है.
कार्यक्रम आखिरी वक्त में हुआ रद्द
सनी लियोनी का मथुरा में इवेंट आखिरी वक्त में कैंसिल हुआ है. एक्ट्रेस को 1 जनवरी, 2026 को डीजे (डिस्क जॉकी) के तौर पर इवेंट में शामिल होना था. जहां श्री कृष्ण जन्मभूमि संघर्ष न्यास की तरफ से जिलाधिकारी को पत्र लिखकर अनुरोध किया गया कि इस कार्यक्रम को रद्ध कराया जाए. पत्र में लिखा गया कि यह धर्मनगरी है और यहां पूरी दुनिया से लोग आकर पूजा-पाठ और भजन करते हैं. इसे कुछ लोग साजिश के तहत बदनाम करना चाहते हैं.

सनी लियोनी के कार्यक्रम के आयोजकों ने दी सफाई
मथुरा में सनी लियोनी के इवेंट को लेकर इसके आयोजकों ने सफाई दी है. दरअसल आयोजकों का कहना है कि स्थानीय संतों की भावनाओं का सम्मान करते हुए उन्होंने सनी लियोनी का कार्यक्रम कैंसिल करने का फैसला लिया है. साथ ही जिन लोगों ने टिकट खरीदी थी, उनके पैसे वापस कर रहे हैं. इसी के साथ उन्होंने यह भी कहा कि कार्यक्रम को लेकर गलत तरह की सूचनाएं फैलाई गईं हैं. आयोजकों ने बताया कि सनी लियोनी इस इवेंट में डीजे के तौर पर प्रस्तुति देने आ रही थीं. वहीं इस इवेंट में लोगों को टिकट के जरिए ही एंट्री मिलनी थी. उनका यह भी कहना था कि सनी हर जगह इवेंट कर रही हैं तो क्या हर जगह उनका विरोध किया जाता है.