Saturday, 3 January, 2026

---विज्ञापन---

‘मैं ज्यादा नहीं बोल पाऊंगा’, Border 2 के इवेंट में पापा धर्मेंद्र को याद कर भावुक हुए सनी देओल

फिल्म बॉर्डर 2 के सॉन्ग 'घर कब आओगे' के इवेंट पर सनी देओल अपने पिता धर्मेंद्र को याद कर काफी इमोशनल नजर आए. इस दौरान उन्होंने ये भी बताया कि एक्टर ने बॉर्डर फिल्म अपने पिता की मूवी हकीकत से इंस्पायर होकर की थी.

Border 2
Border 2

सनी देओल की मोस्ट अवेटेड फिल्म बॉर्डर 2 का 2 जनवरी 2026 को गाना घर कब आओगे रिलीज किया गया है. गाना रिलीज होने के बाद से ही सोशल मीडिया पर खूब ट्रेंड हो रहा है. वहीं, शुक्रवार की शाम को बॉर्डर 2 का इवेंट रखा गया था, जिसमें फिल्म की पूरी स्टारकास्ट शामिल हुई थी. इस दौरान तमाम आर्मी ऑफिसर भी शामिल हुए थे. इस दौरान सनी देओल पापा धर्मेंद्र को याद करके काफी इमोशनल नजर आए हैं.

बॉर्डर 2 के इवेंट में सनी देओल हुए इमोशनल

दरअसल, इवेंट के दौरान सनी देओल अपनी पहली बॉर्डर फिल्म की यादों को ताजा किया. इसके अलावा उन्होंने ये भी बताया कि उन्होंने बॉर्डर में काम क्यों किया. इस दौरान सनी देओल ने अपने पिता धर्मेंद्र को भी याद किया और वह काफी इमोशनल नजर आए.

सनी ने पापा से इंस्पायर होकर की थी बॉर्डर

सनी ने कहा, “कैसे हैं आप लोग? मैं आपके परिवार का हिस्सा ही हूं, जब से मैंने बॉर्डर की है. मैंने बॉर्डर की थी, क्योंकि मैंने जब अपने पापा की फिल्म हकीकत देखी थी तो मुझे बहुत प्यारी लगी थी. तब मैं बहुत छोटा था. जब मैं एक्टर बना तब मैंने तय किया कि मैं भी पापा जैसी एक फिल्म करुंगा. जेपी दत्ता साहब के साथ मैंने बात की और हम दोनों ने डिसाइड किया कि हम इस सब्जेक्ट पर फिल्म बनाएंगे जो बहुत ही प्यारे हैं और आप सभी के दिलों में बसे हुए हैं. मैं जब भी जहां भी जाता हूं, तो मुझे नहीं पता था कि फिल्म के बाद हम यूथ के दिलों में इस कदर बसे हैं, क्योंकि अक्सर जब भी कोई मिलता है तो मुझे कहता है कि हमने आपकी फिल्म देखने के बाद आर्मी ज्वाइन की है.

धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म इक्कीस हो चुकी है रिलीज

इसके आगे सनी ने कहा, ” मैं ज्यादा कुछ नहीं बोल पाउंगा, मेरा दिमाग हिला हुआ है.” पिता के जिक्र के बाद सनी काफी इमोशनल हो गए थे. बता दें कि 24 नवंबर को धर्मेंद्र ने 89 साल की उम्र में आखिरी सांस ली थी. वहीं उनकी आखिरी फिल्म इक्कीस 1 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. फिल्म रिलीज के बाद से चर्चा में है और लोगों को काफी पसंद भी आ रही है.

बॉर्डर 2 में नजर आएंगे ये कलाकार

बॉर्डर 2 को लेकर बात करें तो इसका पहला पार्ट 1997 में आया था और यह मूवी उस दौरान बहुत बड़ी हिट रही थी. वहीं, बॉर्डर 2 का डायरेक्शन अनुराग सिंह कर रहे हैं. इस मूवी में सनी देओल के अलावा वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी नजर आने वाले हैं. फैंस को भी इसकी रिलीज का इंतजार है. फिल्म सिनेमाघरों में 23 जनवरी को रिलीज होगी.

यह भी पढ़ें- Box Office Collection: दूसरे दिन Ikkis ने छापे कितने करोड़, कहां पहुंचा Dhurandhar का कलेक्शन

First published on: Jan 03, 2026 09:44 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.