Sunil Darshan Allegations Against Sunny Deol: ‘गदर 2’ (Gadar 2) की बंपर कमाई के बाद से सनी देओल (Sunny Deol) खबरों में छा गए हैं। फिल्म को रिलीज हुए 20 दिन से ऊपर हो चुके हैं लेकिन फिर भी इसकी कमाई में कोई कमी नहीं आई है। जहां एक तरफ सनी फिल्म की सफलता का जश्न मना रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ ‘जानवर’ और ‘एक रिश्ता’ जैसी फिल्मों के डायरेक्टर-प्रोड्यूसर सुनील दर्शन (Sunil Darshan) ने सनी पर कुछ ऐसे आरोप लगाए हैं कि वो एक बार फिर से चर्चाओं में आ गए हैं। दरअसल धोखाधड़ी का ये मामला 27 साल पुराना है जिसके लिए अभी तक सुनील दर्शन कोर्ट के चक्कर लगा रहे हैं। आइए जानते हैं कि क्या है पूरा मामला।
यह भी पढ़ें: Sunny Deol के परिवार में चलता था इस लेडी का राज, नौकर से धर्मेंद्र को दिलवा दी थी गालियां
सनी देओल ने कंपनी शुरू करने के लिए मांगे थे पैसे (Sunil Darshan Allegations Against Sunny Deol)
एक इंटरव्यू में सुनील दर्शन ने बताया था कि , साल 1996 में सनी देओल ने उनसे एक इंटरनेशनल फिल्म डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी खोलने के लिए करीब दो करोड़ रुपये पैसे मांगे थे। सुनील ने कहा कि सनी ने उनसे फिल्म ‘अजय’ के लिए ओवरसीज डिस्ट्रीब्यूशन के राइट्स मांगे। सनी ने कहा था कि वो ये सारे पैसे वापस कर देंगे। सुनील ने कहा की, सनी ने उनसे कहा- वो पैसों का इंतजाम करने लंदन जा रहे हैं। जैसे ही पैसे जमा हो जाएंगे, वो मुझसे फिल्म के प्रिंट खरीद लेंगे। उन्होंने रजिस्ट्रेशन के लिए मुझसे कुछ पेपर्स मांगे। सुनील ने दुखी मन से कहा कि, मैंने भी भरोसा करके कागजात पर दस्तखत कर दिए।
कई बार मांगे पैसे किया इंतजार नहीं मिला कोई लाभ
सुनील दर्शन ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि, उन्होंने सनी से कई बार अपने पैसे मांगे लेकिन उन्होंने हर बार कुछ न कुछ बहाना बनाकर टाल दिया। जब 6 महीने के बाद सनी लौटे तो वो प्रिंट लेने तो आए लेकिन पैसे नहीं दिये। भरोसा कर सुनील ने सनी को प्रिंट भी दे दिए लेकिन पैसे देने के नाम पर सनी ने कभी बैंक बंद होने का बहाना बनाया तो कभी क्रिसमस की छुट्टी का बहाना बनाया। अब 27 साल हो गए हैं पैसों का इंतजार करते हुए।
सुनील ने किया कोर्ट का रुख (Sunil Darshan Allegations Against Sunny Deol)
जब पैसे मांगते हुए 4 साल हो गए और कोई हल नहीं निकला तो सनी के खिलाफ सुनील दर्शन ने केस कर दिया। हालांकि अदालत में सनी ने साफ तौर पर जज के सामने बोल दिया कि, उनके पास पैसे हैं ही नहीं जो वो लौटा पाएं। सनी ने पैसे पूरे करने के लिए ये भी कहा कि वो रिकवरी के लिए सुनील की एक फिल्म में बिना पैसों के काम करेंगे। लेकिन आज तक वो भी न हो सका।