SRK Spotted: शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ लंबे इंतजार के बाद 25 जनवरी 2023 को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज के लिए पूरी तरह तैयार है। बीते दिन दुबई के बुर्ज खलीफा पर एक्टर की फिल्म ‘पठान’ का ट्रेलर दिखाया गया, इस दौरान SRK भी वहां मौजूद थे। दर्शक, शाहरुख खान को एक्शन अवतार में देखकर गदगद हो उठे हैं और मूवी की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इसी कड़ी में शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) अब मुंबई लौट आए हैं, एक्टर का एयरपोर्ट स्पॉटेड वीडियो ताबड़तोड़ वायरल हो रहा है।
मुंबई लौटे शाहरुख खान (SRK Spotted)
एसआरके के स्पॉटेड वीडियो (SRK Spotted) वीडियो को विरल भयानी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया है। इस क्लिप में एक्टर कूल-फंकी लुक में एयरपोर्ट से एग्जिट लेते नजर आ रहे हैं। शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के लुक पर गौर फरमाए तो, उन्होंने ब्लू डेनिम जींस के साथ व्हाइट टीशर्ट पहन रखी है। साथ ही ब्लैक लैदर जैकेट के ऊपर बैग टांगे नजर आ रहे हैं। इस दौरान SRK ने गॉगल्स लगा रखा है और नियॉन ग्रीन शूज पहने शटरबग्स के लिए पोज देते नजर आ रहे हैं।
और पढ़िए –Urvashi Rautela Video: ‘वाल्टेयर वीराया’ के सक्सेस पर झूमीं उर्वशी रौतेला, कातिल अदाएं देख फैंस घायल
Shah Rukh के अंदाज ने जीता फैंस का दिल
एसआरके का ये वीडियो (SRK Video) सामने आते ही इंटरनेट जगत में छा गया है, और लोग इसे लाइक कर ताबड़तोड़ रिएक्शन दे रहे हैं। एक यूजर ने ‘पठान’ के अंदाज को देख कमेंट कर लिखा है,’मौसम बदल गया अभी से।’ दूसरे ने लिखा है,’पठान की अडवांस बुकिंग ओपन करो।’ वहीं एक अन्य लिखते हैं,’दिल को चुराना, नींदे उड़ाना…आपकी आदत है शाहरुख सर।’ ऐसे ही बाकी फैंस भी एसआरके और उनके लुक की तारीफ करते हुए रेड हार्ट और लव वाला इमोजी ड्रॉप करते नजर आए हैं।
और पढ़िए –Virat Anushka Picture: अनुष्का संग निक्कर पहन ब्रेकफास्ट करते दिखे विराट कोहली
Pathaan की रिलीज डेट
बताते चलें कि ‘पठान’ (Pathaan) इसी महीने की 25 तारीख को पर्दे पर धमाल मचाने आ रही है। इस फिल्म के साथ शाहरुख खान 5 साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हैं। पठान का डायरेक्शन सिद्धार्थ आनंद ने किया है। वहीं इसे प्रोड्यूस आदित्य चोपड़ा ने किया है। फिल्म का डिस्ट्रिब्यूशन वाईआरएफ के हाथों में है।
यहाँ पढ़िए – बॉलीवुड से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें