Kangana Ranaut: कंगना रनौत अक्सर सुर्खियों में बनी रहती हैं। वह अपने बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती हैं। कई बार उन्हें ट्रोलर्स का भी सामना करना पड़ जाता है लेकिन कई ऐसे लोग हैं भी हैं जो कंगना को सपोर्ट करते हैं। अब, इस लिस्ट में एक्ट्रेस से सामाजिक कार्यकर्ता बनीं सोमी अली भी आ गई हैं। उन्होंने कंगना को सच्चा इंसान बताया है।
कंगना के सपोर्ट में उतरीं सोमी अली
एक इंटरव्यू के दौरान सोमी अली ने कहा, ”कंगना रनौत एकमात्र ऐसी अभिनेत्री हैं जो कभी झूठ नहीं बोलतीं। मैं उनको नमन करती हूं। वह सच बोलती हैं। उनके साथ जो भी अन्याय होता है, वह कैमरे पर बोलती हैं और कभी नहीं झिझकतीं। अपने सभी इंटरव्यू में जिस तरह से वह खुद को संयमित रखती हैं, जिस तरह से वह सच्चाई बताती हैं कि इंडस्ट्री कैसे काम करता है और वे कैसे झूठ बोलते हैं। वह यह सब कहती है!! मैं वास्तव में उनका सम्मान करती हूं।”
सोमी अली कहती हैं कि, ”यह एक सच्चाई है कि इंडस्ट्री ऐसे व्यक्ति को नापसंद करती है जो ईमानदार है। कंगना रनौत अपने सोशल मीडिया पर हमेशा अपनी राय को लेकर मुखर रही हैं और समय-समय पर करारा जवाब और बयान देती रही हैं।
यह भी पढ़ेंः सीएम योगी आदित्यनाथ भी देखेंगे फिल्म ‘जेलर’, रजनीकांत ने दी जानकारी
आखिरी बार इस फिल्म में नजर आई थीं सोमी
सोमी को आखिरी बार सिल्वर स्क्रीन पर 1997 की फिल्म चुप में देखा गया था। इसके बाद वह फिल्मी दुनिया से दूरी बना ली और दक्षिण एशिया में महिलाओं के अधिकारों के लिए सामाजिक सक्रियता में लग गईं। उन्होंने साल 2006 में एक एनजीओ, नो मोर टीयर्स की स्थापना की।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक समय में सोमी अली का नाम बॉलीवुड के भाई-जान सलमान संग भी जुड़ चुका है। हालांकि, दोनों बाद में अलग हो गए।
Kangana Ranaut का वर्कफ्रंट
कंगना के वर्क फ्रंट की बात करें तो वह अपकमिंग फिल्म ‘तेजस’ में नजर आने वाली हैं। यह फिल्म 20 अक्टूबर को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। उनकी पाइपलाइन में इमरजेंसी और चंद्रमुखी 2 जैसी फिल्में भी है।