TrendingEntertainment NewsBollywood NewsLatest NewsTrending News

---Advertisement---

Sidhu Moose Wala Death: सिद्धू मूसेवाला की मौत से बॉलीवुड सितारें सदमे में, अजय देवगन से लेकर विक्की कौशल ने जताया शोक

Sidhu Moose Wala Death: दुनिया भर में मशहूर पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moose Wala) अब हमारे बीच नहीं रहे। रविवार को मानसा जिले में गोली मारकर सिंगर की हत्या कर दी गई। उनकी उम्र 28 साल ही थी। सिद्धू के जाने से पूरी पंजाबी और बॉलीवुड इंडस्ट्री में शोक की लहर है। सोशल मीडिया […]

Sidhu Moose Wala Death: दुनिया भर में मशहूर पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moose Wala) अब हमारे बीच नहीं रहे। रविवार को मानसा जिले में गोली मारकर सिंगर की हत्या कर दी गई। उनकी उम्र 28 साल ही थी। सिद्धू के जाने से पूरी पंजाबी और बॉलीवुड इंडस्ट्री में शोक की लहर है। सोशल मीडिया पर एक्टर अजय देवग, विक्की कौशल, कपिल शर्मा समेत कई सितारों ने शोक जताया है। एक्टर अनिल कपूर ने लिखा- बेहद चौंकाने वाली और दुखद खबर...ऐसे प्रतिभाशाली युवा जीवन का दुखद अंत बहुत जल्द हो गया...परिवार के लिए दिल खोलकर प्रार्थना करे।   कपिल शर्मा ने अपने ट्विटर पर पोस्ट किया, 'सतनाम श्री वाहेगुरु, बहुत शॉकिंग है। एक बहुत अच्छा आर्टिस्ट और अच्छा इंसान चला गया। भगवान उनके परिवार को स्ट्रेंथ दें।'

और पढ़िए –  Video: ड्रेस को लेकर ट्रोलर्स के निशाने पर आईं मलाइका अरोड़ा, यूजर्स बोले- पैंट भूल गई क्या

  शहनाज गिल ने भी सिद्धू मूसेवाला की मौत पर गहरा शोक जताया। उन्होंने ट्वीट किया, 'किसी की जवान धी या पुत इस दुनिया से चला जावे, इस तो वड्डा दुख कोई ना हो सकता दुनिया ते। वाहेगुरु जी मेहर करियो (किसी की जवान बेटी या बेटा इस दुनिया से चला जाए तो इससे बड़ा दुख कोई नहीं हो सकता है दुनिया में। वाहेगुरु जी मेहर करें।) बॉलीवुड अभिनेत्री जरीन खान ने भी मूसेवाला की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। अजय देवगन ने ट्वीट कर कहा, ‘सिद्धू मूसेवाला के निधन से सदमे में हूं. वाहेगुरु उनके परिवार को इस दुख की घड़ी में शक्ति दें.’ शहनाज गिल लिखती हैं, ‘किसी का जवान बेटा इस दुनिया से चला जाए, इस दुनिया में इससे बड़ा दुख कोई नहीं हो सकता…’ बॉलीवुड के बड़े म्यूजिक डायरेक्टर सलीम मर्चेंट ने लिखा कि वह इस खबर को सुनकर दुखी हैं। उनका मूसेवाला के साथ एक गाना बहुत जल्द रिलीज होने वाला है।  

और पढ़िए –  बॉलीवुड डेब्यू करने को तैयार इब्राहिम अली खान, इस फिल्म में आएंगे नजर

  बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने सिद्धू मूसेवाला की सिक्योरिटी कम किए जाने पर सवाल उठाया। एक्टर शरद केलकर लिखते हैं, ‘शॉक में हूं.’ सिद्धू मूसेवाला के निधन के बारे में सुनकर सदमा लगा. परिवार और फैंस के साथ मेरी संवेदनाएं हैं.’ फेमस सिंगर गुरु रंधावा (Guru Randhawa) ने अपने इंस्टाग्राम पर सिद्धू की फोटो पोस्ट करते हुए लिखा, ‘बहुत ही सैड और शॉकिंग न्यूज, वाहेगुरू परिवार का साथ दें।’ पंजाबी सिंगर गिप्पी ग्रेवाल ने फोटो शेयर करते हुए लिखा, ‘वाहेगुरू।’ जस्सी गिल ने लिखा, ‘अनफेयर वाहेगुरू। आरआईपी ब्रो।’ यो यो हनी सिंह ने लिखा, ‘शॉकिंग।’ पंजाबी गायक और एक्टर दिलजीत दोसांझ ने लिखा कि यह दिल तोड़ने वाली खबर है। सिद्धू मूसेवाला बहुत ही टैलेंटेड थे और उनकी मेहनत खुद बोलती थी। सिद्धू मूसेवाला के हजारों फैंस ने ट्विटर पर अपना दुख जताया है. सिद्धू ने अपने गायकी की शुरुआत सॉन्ग ‘जी वैगन’ से की थी। उन्हें 2017 में रिलीज हुए गाने ‘सो हाई’ से लोकप्रियता मिली थी। वे 28 साल के थे. उन्हें यूट्यूब पर 10.7 मिलियन लोग फॉलो करते थे। सिंगर मनसा जिले के मूसा गांव के रहने वाले थे। इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन करने के बाद वह कनाडा चले गए। सिद्धू मूस वाला के गाने हिप-हॉप से रिलेटेड होते थे। सिद्धू मूस वाला ब्रैम्पटन के रहने वाले थे।  

यहाँ पढ़िए - बॉलीवुड से  जुड़ी ख़बरें

 

Click Here -  News 24 APP अभी download करें


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.