Sunday, 11 January, 2026

---विज्ञापन---

Mirzapur The Film में 8 साल बाद मरकर फिर लौटेगा ये किरदार, वायरल तस्वीर से खुला राज

नेटफ्लिक्स की मोस्ट लव्ड हिंदी वेब सीरीज मिर्जापुर की मूवी मिर्जापुर द फिल्म आ रही है. जिसमें एक किरदार की 8 साल बाद मरकर वापसी होने जा रही है. इस बारे में खुद एक्ट्रेस श्रिया पिलगांवकर ने जानकारी शेयर की है. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर स्टारकास्ट के साथ एक फोटो शेयर की है.

Mirzapur The Film Star Cast
Mirzapur The Film Star Cast

नेटफ्लिक्स की मोस्ट लव्ड हिंदी वेब सीरीज मिर्जापुर, उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर इलाके के बारे में है. इस सीरीज में मिर्जापुर में क्राइम, राजनीति आदि के बारे में दिखाया गया है. सीरीज के दोनों ही सीजन जबरदस्त हिट रहे थे और अब इसपर मेकर्स फिल्म लेकर आ रहे हैं. जिसका टाइटल मिर्जापुर द फिल्म है. वहीं, हाल ही में सीरीज में 8 साल पहले मरे हुए एक किरदार को लेकर अपडेट आया है कि वह वापस आने वाला है. तो चलिए जानते हैं इस बारे में.

श्रिया पिलगांवकर मिर्जापुर में बनी थीं स्वीटी गुप्ता

दरअसल, एक्ट्रेस श्रिया पिलगांवकर ने अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म से जुड़ी एक अहम जानकारी शेयर की है. जो कि मिर्जापुर सीरीज में स्वीटी गुप्ता के रोल में दिखी थी और उनकी पहले ही सीजन में मुन्ना भैया हत्या कर देते हैं. जिसका रोल दिव्येंदु शर्मा ने निभाया है. स्वीटी का मर्डर तब होता है, जब उनकी शादी होने वाली होती है और उस दौरान वह प्रेग्नेंट होती हैं.

श्रिया पिलगांवकर की मिर्जापुर द फिल्म में होगी वापसी

वहीं, अब श्रिया ने इंस्टाग्राम पर मिर्जापुर की दो तस्वीरें शेयर की हैं. जिसमें से पहली तस्वीर फिल्म के क्लैपबोर्ड की है और दूसरी फोटो में फिल्म की पूरी स्टारकास्ट नजर आ रही है. इसमें श्वेता त्रिपाठी, अली फजल, दिव्येंदु, पंकज त्रिपाठी, रसिका दुगल और खुद श्रिया पिलगांवकर नजर आ रही हैं. उन्होंने ये फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “8 साल बाद, अंदाजा लगाओ कौन मौत के मुंह से वापस आ गया है. मिर्जापुर द फिल्म. फिलहाल शूटिंग चल रही है, जल्द मिलेंगे.

स्वीटी के किरदार की वापसी से खुश हुए फैंस

इस पोस्ट को देख फैंस काफी एक्साइटेड हो गए हैं. लोग स्वीटी की वापसी को लेकर भी खुश नजर आ रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, “मुझे स्वीटी बहुत पसंद आई… उसे स्क्रीन पर देखने के लिए मैं बहुत उत्साहित थी. दूसरे यूजर ने लिखा, “अब होगा बवाल. वहीं, एक अन्य यूजर ने विक्रांत मैसी को लेकर भी बात की कि क्या वह वापस नहीं आएंगे. बता दें कि पहले सीजन में विक्रांत मैसी के किरदार की मौत भी मुन्ना भैया के हाथों हुई थी. बता दें कि मिर्जापुर का पहला सीजन साल 2018 में रिलीज हुआ था और

इस फिल्म में नजर आएंगी श्रिया पिलगांवकर

काम को लेकर बात करें तो श्रिया मिर्जापुर द फिल्म के अलावा हैवान में नजर आने वाली है. जिसकी शूटिंग इस साल अगस्त में शुरू होगी. इसमें अक्षय कुमार और सैफ अली खान साथ दिखेंगे. दोनों 18 साल बाद फिर से साथ नजर आएंगे.

यह भी पढ़ें- Amitabh Bachchan के पीछे दीवानी भीड़ ने तोड़ा कांच, बेकाबू फैंस के चलते बिग बी का हुआ बुरा हाल

First published on: Jan 10, 2026 04:13 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.