बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर आखिरी बार फिल्म स्त्री 2 में नजर आईं थी, जो कि साल 2024 में रिलीज हुई थी. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही थी और इसने शानदार कलेक्शन किया था. इस मूवी के बाद उनके फैंस उन्हें बड़े पर्दे पर काफी ज्यादा मिस कर रहे हैं. वहीं, अब श्रद्धा कपूर वापसी करने जा रहे हैं. अब वह चुड़ैल नहीं बल्कि एक नागिन के रोल में नजर आएंगी. तो चलिए जानते हैं इस बारे में.
इस फिल्म में नजर आएंगी श्रद्धा
दरअसल, श्रद्धा कपूर की नई आने वाली फिल्म नागिन है. जिसको लेकर बताया जा रहा है कि इसपर जल्द ही काम शुरू हो जाएगा. हालांकि फिल्म को लेकर अभी ऑफिशियल अपडेट आना बाकी है.
ईथा की शूटिंग में व्यस्त हैं श्रद्धा
इसके अलावा मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक श्रद्धा इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ईथा की भी शूटिंग में व्यस्त हैं. फिल्म की शूटिंग आखिरी चरण पर है. ईथा की कहानी फेमस लावणी डांसर और तमाशा कलाकार विठाबाई भाऊ नारायण गांवकर के बारे में है. जानकारी के मुताबिक फिल्म की शूटिंग नासिक के पास औंधेवाड़ी में चल रही है. इस फिल्म की शूटिंग मार्च तक पूरी हो जाएगी.
नागिन के रोल में दिखेंगी श्रद्धा
वहीं, बताया जा रहा है कि जैसे ही ईथा की शूटिंग पूरी होगी, वैसे ही श्रद्धा अपनी दूसरी मूवी नागिन की शूटिंग में व्यस्त हो जाएंगी. इस मूवी में वह नागिन का किरदार निभाते हुए नजर आएंगी. इस मूवी में वह एक्शन मोड में नजर आएंगी और ईथा में वह एक डांसर के तौर पर नजर आने वाली हैं. इन दोनों मूवीज का श्रद्धा के फैंस को बेसब्री से इंतजार है, क्योंकि स्त्री 2 के बाद से वह बड़े पर्दे से गायब चल रही हैं.
स्त्री 2 ने किया था इतना कलेक्शन
स्त्री 2 को लेकर बात करें तो इस मूवी में श्रद्धा कपूर ने एक चुड़ैल का रोल नजर आईं थी. इस फिल्म में उनके साथ राजकुमार राव, वरुण शर्मा भी नजर आए थे. मूवी में वरुण धवन ने कैमियो रोल किया था. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही थी और इसने 884.45 करोड़ की कमाई की थी.
यह भी पढ़ें-इस मशहूर सिंगर के पिता के निधन के बाद अब हुई बहन की मौत, ट्रेकिंग के वक्त हुई हादसे का शिकार