TrendingKhatron ke khiladi 15

---Advertisement---

Sharda Rajan Passes Away: नहीं रही मशहूर सिंगर शारदा राजन, 86 साल की उम्र में कैंसर ने ली जान

Sharda Rajan Passes Away: 60 और 70 के दशक की मशहूर सिंगर और म्यूजिक कंपोजर शारदा राजन का निधन हो गया है। शारदा राजन का 86 साल की उम्र में कैंसर की वजह से निधन हो गया है। आज 14 जून को शारदा राजन ने दुनिया को अलविदा कह दिया। सिंगर के निधन से हर […]

Sharda Rajan Passes Away
Sharda Rajan Passes Away: 60 और 70 के दशक की मशहूर सिंगर और म्यूजिक कंपोजर शारदा राजन का निधन हो गया है। शारदा राजन का 86 साल की उम्र में कैंसर की वजह से निधन हो गया है। आज 14 जून को शारदा राजन ने दुनिया को अलविदा कह दिया। सिंगर के निधन से हर कोई दुखी है और पूरी इंडस्ट्री में भी शोक की लहर है। यह भी पढ़ें- Adipurush: कृति सेनन ने प्रभास की आंखों को लेकर किया स्पेशल कमेंट, एक बार फिर उड़ी अफेयर की खबरें

राज कपूर की वजह से फिल्म इंडस्ट्री में हुई थी शारदा राजन की एंट्री

बता दें कि सिंगर शारदा राजन का जन्म 25 अक्टूबर 1937 को तमिलनाडु के ब्राह्मण परिवार में हुआ था। शारदा राजन अयंगर 'तितली उड़ी' गाने के लिए खूब फेमस रही हैं। वहीं, अपनी आवाज से वो हर किसी को अपना दीवाना बना लेती है। शारदा ने एक्ट्रेस राजश्री के लिए उनकी कई फिल्मों में गाना गाया था। बताते चलें कि शारदा का पूरा नाम शारदा राजन आयंगर था। फिल्म इंडस्ट्री में राज कपूर की वजह से शारदा राजन की एंट्री हुई थी।

इन फिल्मों में शारदा ने गाया शानदार गाना

बता दें कि म्यूजिक डायरेक्टरर्स शंकर-जयकिशन से राज कपूर ने ही शारदा की मुलाकात कराई थी। वहीं, अगर शारदा के गानों की बात करें तो उन्होंने एन इवनिंग इन पेरिस, अराउंड द वर्ल्ड, गुमनाम, सपनों का सौदागर, कल आज और कल जैसी फिल्मों के लिए बेहद शानदार गाना गाया था। अपने टाइम में शारदा वैजयंतीमाला, मुमताज, रेखा, शर्मिला टैगोर, हेमा मालिनी जैसी एक्ट्रेसेज के लिए अपनी आवाज देती थीं। यह भी पढ़ें- Sushant Singh Rajput: ऐसे टूटा था ‘पवित्र रिश्ता’, ये है सुशांत और अंकिता के ब्रेकअप की वजह

70 के दशक में शारदा ने लॉन्च किया अपना पॉप एल्बम

इसके साथ ही शारदा ने कई भारतीय भाषाओं में गाने गाए हैं और लगभग सारे म्यूजिक डायरेक्टर्स के साथ उन्होंने काम भी किया है। वहीं, 70 के दशक में शारदा ने अपना पॉप एल्बम लॉन्च किया और म्यूजिक डायरेक्शन की ओर बढ़ गई थीं।

लाइमलाइट से दूर रहती थीं शारदा

बता दें कि शारदा लाइमलाइट से दूर रहती थीं, लेकिन ट्विटर पर वह कॉफी एक्टिव थीं और अपने पुराने दिनों की यादें वहां ताजा करती थीं। सिंगर के निधन से हर कोई दुखी है और पूरी इंटस्ट्री में भी शोक की लहर है।

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.