Shamita Shetty On Dating: शमिता शेट्टी के हालिया वायरल वीडियो ने सोशल मीडिया की हलचल बढ़ा दी। इस दौरान एक्ट्रेस को एक्टर आमिर अली के बेहद करीब देखा गया। साथ ही दोनों के गुडबाय किस ने लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच लिया। वीडियो के वायरल होने के बाद से ही लोग कयास लगा रहे थे कि शमिता अब राकेश बापट से आगे बढ़ती हुई आमिर अली के साथ रिलेशनशिप में आ गई हैं। वहीं अब इन खबरों पर खुद शमिता शेट्टी ने चुप्पी तोड़ते हुए अपना पक्ष साफ किया है।
Shamita Shetty On Dating
वायरल वीडियो में नजर आया था कि आमिर अली एक पार्टी के बाद शमिता शेट्टी (Shamita Shetty) को बाहर तक छोड़ने आए थे। लेकिन शमिता जैसे ही पैप्स के कैमरों के लिए पोज देने के लिए रुकीं एक्टर ने उन्हें बाहों में जकड़ लिया और तेजी से लेकर आगे बढ़ते हुए उन्हें कार में बिठा दिया। गाड़ी में बिठाने के बाद आमिर ने शमिता को गुडबाय किस भी दिया। यही देख सोशल मीडिया यूजर्स का दिमाग चल गया और वो दोनों के साथ में रिश्ते में होने की बातें करने लगे। शमिता को इसके लिए जमकर ट्रोल भी किया गया, जिसपर खुद एक्ट्रेस ने ट्वीट कर चुप्पी तोड़ी (Shamita Shetty On Dating) है।
ये भी पढ़ें:Anushka Virat: पीएम मोदी के गुरु की शरण में अनुष्का-विराट, तस्वीर वायरल
it's high time we open our minds to it! Single n happy .. let’s focus on more important issues in this country!
— Shamita Shetty 🦋 (@ShamitaShetty) January 30, 2023
Aamir Ali संग नाम जुड़ने पर भड़कीं Shamita Shetty
शिल्पा शेट्टी की बहन ने आमिर अली संग नाम जुड़ने पर ट्वीट कर लिखा है,’मैं समाज और इसकी सुविधाजनक मानसिकता से परेशान हूं। हर कोई बिना किसी जांच और पड़ताल के और सच्चाई जाने कुछ भी फैसला तुरंत देने का जज क्यों बना हुआ है? नेटिजन्स की छोटी सोच से परे भी बहुत कुछ है।’ शमिता यहीं नहीं रुकीं और दूसरा ट्वीट कर लिखा,’अब समय आ गया है कि हम इस सबके बारे मे अपने दिमाग को खोलें! सिंगल और खुश…चलिए देश के जरूरी मुद्दों पर ध्यान दें।’
ये भी पढ़ें:Janhvi Shikhar Video: जान्हवी कपूर-शिखर पहाड़िया फिर आए साथ, एक्ट्रेस ने जमकर किया ब्लश
Shamita Shetty ‘सिंगल और खुश’
शमिता शेट्टी के ट्वीट से साफ हो गया है कि वो सिंगल हैं और खुश हैं। जानकारी के लिए बताते चलें कि शमिता ने ‘बिग बॉस ओटीटी’ में एक्टर राकेश बापट के लिए अपने प्यार का इजहार किया था और दोनों शो से बाहर आने के बाद भी आउटिंग पर साथ स्पॉट किए जाते थे। हालांकि कुछ समय पहले दोनों के ब्रेकअप की खबरों ने फैंस का दिल तोड़ दिया।
यहाँ पढ़िए – बॉलीवुड से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें