TrendingBigg Boss 19

---Advertisement---

SRK Statement: शाहरुख खान ने फिल्म ‘डंकी’ और ‘पठान’ में काम करने के एक्सपीरियंस को किया शेयर

SRK Statement: शाहरुख खान (Shahrukh Khan) इस वक्त उमराह (Umrah) करने मक्का (Mecca) गए हुए है, जिनकी फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर छा रहा है। वहीं वो अपनी आने वाली फिल्म की शूटिंग पूरी करने के बाद उमराह करने गए हैं। वहीं अब किंग खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा […]

Shahrukh Khan Statement
SRK Statement: शाहरुख खान (Shahrukh Khan) इस वक्त उमराह (Umrah) करने मक्का (Mecca) गए हुए है, जिनकी फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर छा रहा है। वहीं वो अपनी आने वाली फिल्म की शूटिंग पूरी करने के बाद उमराह करने गए हैं। वहीं अब किंग खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें उन्हें आप फिल्म 'पठान' (Pathaan) और फिल्म 'डंकी' (Dunki) के बारे में बात करते हुए सुना जा सकता है। और पढ़िएSaifeena Video: सैफ अली खान पत्नी करीना कपूर खान संग हुए स्पॉट, बेबो के लुक ने बढ़ाया इंटरनेट वर्ल्ड का पारा

शाहरुख खान का बयान 

शाहरुख खान (Shahrukh Khan) ने फिल्म ‘डंकी’ (Dunki) के सेट पर अपने एक्सपीरियंस के बारे में कई खुलासे किए। एक्टर ने बताया कि, 'इंग्लिश में मेरी फिल्म का नाम Donkey होगा, लेकिन जिस तरह से भारत का एक हिस्सा इस शब्द का उच्चारण करता है, वो 'डंकी' है। पंजाबी इसे 'डंकी' कहते हैं, मैं आपको फिल्म के बारे में कितना बताऊं? ये हमारे देश के सबसे शानदार फिल्म मेकर्स में से एक राजू हिरानी (Raju Hirani) ने डायरेक्ट की है और इसे राइटर अभिजीत जोशी (Abhijat Joshi) ने लिखा है। ये उन लोगों की कहानी है जो फोन आने पर घर वापस आना चाहते हैं।'

'डंकी' को लेकर दी जानकारी

शाहरुख खान (Shahrukh Khan) ने आगे कहा कि, 'ये एक कॉमेडी फिल्म है, हिरानी की फिल्में हमेशा कॉमेडी और देश के बारे में बहुत सारे इमोशन का मिक्सचर होती हैं। इसलिए, ये मेरे लिए एक बड़ी जर्नी है और फिल्म दुनिया भर के कई क्षेत्रों से होकर गुजरती है और लास्ट में भारत वापस आती है।' आपको बता दें, शाहरुख खान ने हाल ही में एक वीडियो भी शेयर किया था जिसमें उन्होंने बताया था कि 'डंकी' (Dunki) के दुबई शेड्यूल को पूरा कर लिया है।

'पठान' को लेकर किए कई खुलासे 

शाहरुख खान (Shahrukh Khan) ने फिल्म ‘पठान’ (Pathaan) में अपने काम करने के एक्सपीरियंस के बारे में भी बात की और कहा कि, 'मैंने कभी कोई एक्शन फिल्म नहीं की। मैंने कुछ स्वीट लव स्टोरीज, कुछ सोशल ड्रामा और कुछ बैड बॉय के रोल किए हैं लेकिन कोई भी मुझे एक्शन के लिए नहीं ले रहा था। मैं 57 साल का हूं इसलिए मैंने सोचा, अगले 10 सालों तक मैं एक्शन फिल्में करता रहूंगा।' इसी के साथ उन्होंने अपने तीनों बच्चों के बारे मे भी बात की। और पढ़िएJubin Nautiyal Accident: जुबिन नौटियाल के सिर और पसली में गंभीर चोट, अस्पताल में भर्ती

जानें कब रिलीज होंगी फिल्में

शाहरुख खान (Shahrukh Khan) ने फिल्म ‘पठान’ 25 जनवरी 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी और उनकी फिल्म 'डंकी' (Dunki) 22 दिसंबर 2023 को रिलीज होगी। वहीं अब फैंस इन दोनों फिल्मों को देखने के लिए बेताब नजर आ रहे हैं और अब देखना है कि ये फिल्म पर्दे पर कितना तहलका मचाती है।   यहाँ पढ़िए - बॉलीवुड से  जुड़ी ख़बरें

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.