Shah Rukh Khan Movie King Release Date: बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान के फैंस के लिए आज का दिन किसी उत्सव से कम नहीं है. लंबे समय से जिस खबर का इंतजार था, वह आखिरकार सामने आ गई है. शाहरुख खान और निर्देशक सिद्धार्थ आनंद ने अपनी अगली फिल्म ‘किंग’ की रिलीज डेट का ऐलान एक बेहद पावरफुल वीडियो के साथ किया है. इस वीडियो में उनके एक्शन अवतार को दिखाया गया है. जहां फैंस उनके इस लुक के दीवाने हो गए हैं. आइए जानते हैं किंग खान की ये फिल्म कब देगी सिनेमाघरों में दस्तक…
2026 का ‘क्रिसमस धमाका’
शाहरुख खान ने अपनी सुपरहिट फिल्म ‘पठान’ की तीसरी सालगिरह से ठीक पहले’किंग’ की रिलीज डेट शेयर कर फैंस को डबल ट्रीट दी है. फिल्म 24 दिसंबर 2026 को रिलीज होगी, जिसका मतलब है कि साल का अंत बॉक्स ऑफिस पर एक बड़ी सुनामी के साथ होगा. मेकर्स ने इस डेट को इसलिए चुना है, जिससे फिल्म को लॉन्ग वीकेंड और छुट्टियों का पूरा फायदा मिल सके.
विजुअल्स में दिखा शाहरुख का ‘खूंखार’ अंदाज
रिलीज डेट के साथ जो नया वीडियो सामने आया है, उसने सोशल मीडिया पर आग लगा दी है. इसमें शाहरुख खान का लुक पहले से कहीं ज्यादा खतरनाक लग रहा है. चांदी जैसे सफेद बाल, आंखों में गुस्सा और जबरदस्त बैकग्राउंड म्यूजिक के साथ शाहरुख एक ‘मशीन गन’ की तरह दहाड़ते नजर आ रहे हैं. वीडियो के विजुअल्स देखकर साफ लग रहा है कि यह फिल्म भारतीय सिनेमा के एक्शन लेवल को एक नई ऊंचाई पर ले जाएगी.
फिल्म की कास्ट
रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म में शाहरुख एक अनुभवी अंडरवर्ल्ड डॉन के किरदार में हैं. इस फिल्म में उनके साथ ही इंडस्ट्री के कई बड़े चेहरे नजर आने वाले हैं. बताया जा रहा है कि फिल्म में अरशद वारसी, अभिषेक बच्चन, रानी मुखर्जी, जैकी श्रॉफ, जयदीप अहलावत, सौरभ शुक्ला और अभय वर्मा जैसे कलाकार होंगे. वहीं दीपिका पादुकोण का कैमियो भी इस फिल्म में होने की खबर है, लेकिन अभी ऐसी कोई आधिकारिक अपडेट सामने नहीं आई है.
सिद्धार्थ आनंद कर रहे निर्देशन
फिल्म का निर्देशन सिद्धार्थ आनंद कर रहे हैं, जिन्होंने ‘पठान’ जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म दी है. भारी-भरकम बजट के साथ बन रही यह फिल्म भारत की सबसे महंगी एक्शन फिल्मों में से एक बताई जा रही है. रिलीज डेट के ऐलान के साथ ही ट्रेड एक्सपर्ट्स ने भविष्यवाणी शुरू कर दी है कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस के कई पुराने रिकॉर्ड्स को ध्वस्त कर सकती है.