Shah Rukh Khan Jawan Made Record: इन दिनों शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘जवान’ (Jawan) के लेकर चर्चाओं में बने हुए हैं। ये फिल्म 7 सितंबर 2023 को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। फिल्म को लेकर फैंस के बीच क्रेज देखने लायक है। जवान अपनी रिलीज से पहले ही रिकॉर्ड तोड़ने वाली फिल्म बन गई है। पता हो कि जवान ने अपनी एडवांस बुकिंग को लेकर पहले ही रिकॉर्ड तोड़ दिया है। अब खबर आ रही है कि किंग खान की ये फिल्म एक और रिकॉर्ड तोड़ने जा रही है। इस बात की जानकारी खुद शाहरुख खान के फैन पेज ने दी है। आइए जानते हैं कि क्या है पूरा माजरा?
यह भी पढ़ें: रक्षाबंधन पर फैन्स के लिए तोहफा, Gadar 2 की टिकट पर Buy 2 Get 2 का ऑफर, जानें कैसे उठा सकते हैं लाभ
51 साल में पहली बार होगा ये कारनामा (Shah Rukh Khan Jawan Made Record)
बता दें कि शाहरुख खान की जवान 7 सितंबर 2023 को सिल्वर स्क्रीन पर धमाकेदार एंट्री मारने वाली है। इस फिल्म को लेकर फैंस के बीक खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। पता हो कि जवान पहले ही सबसे ज्यादा एडवांस बुकिंग करने में एक रिकॉर्ड तोड़ चुकी है। अब एक और खबर आ रही है जिसे सुन सभी फैंस हैरान हो गए हैं। दरअसल ऐसा 51 साल में पहली बार हो रहा है जब कोई फिल्म मुंबई के गेयटी गैलेक्सी थिएटर में सुबह 6 बजे लगने वाला पहला शो बन जाएगा। ऐसा कर जवान ने रिलीज से पहले ही इतना बड़ा रिकॉर्ड बना लिया है। इस बात की जानकारी शाहरुख खान यूनिवर्स फैन क्लब से आई है।
We created HISTORY as #Pathaan became the first film ever to have a 9AM show in 51 years of iconic #Gaiety theatre and we rewrite HISTORY with #Jawan as we organize its 6AM show at the Iconic #GaietyGalaxy! 🔥
DM @pradhananshul41 to join us now!@iamsrk @Atlee_dir @RedChilliesEnt… pic.twitter.com/BdDBk9nJHx— Shah Rukh Khan Universe Fan Club (@SRKUniverse) August 28, 2023
SRK के फैन क्लब से आई जानकारी
आपको पता हो कि, जवान को लेकर इस बात की जानकारी उनके फैन क्लब पेज से आई है। उनके इस ट्विटर पर 563.8K फॉलोअर्स हैं। उन्होंने साझा किया, “हमने इतिहास रचा क्योंकि #पठान 51 साल के प्रतिष्ठित #गेयटी थिएटर में 9 बजे सुबह का शो दिखाने वाली पहली फिल्म बन गई और हम #जवान के साथ इतिहास को फिर से लिखते हैं क्योंकि हम प्रतिष्ठित #गेयटी गैलेक्सी में सुबह 6 बजे का शो आयोजित करते हैं!”
जवान की स्टारकास्ट (Shah Rukh Khan Jawan Made Record)
बताते चलें कि फिल्म जवान को एटली कुमार ने डायरेक्ट किया है। इस फिल्म में शाहरुख खान के साथ नयनतारा, विजय सेतुपति और सान्या मल्होत्रा लीड रोल में नजर आने वाले हैं। फिल्म को लेकर खास बात ये है कि इसमें दीपिका पादुकोण कैमियो करने वाली हैं जो अपने आप में एक खास बात है और फैंस इसके लिए खासे एक्साइटेड हैं।