Shabana Azmi-Dharmendra: आलिया भट्ट और रणवीर स्टारर ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ सिनेमाघरों में रिलीज के बाद से ही सुर्खियों में है। फिल्म को दर्शकों से खूब प्यार मिल रहा है और फैंस रणवीर और आलिया की एक्टिंग की जमकर तारीफ कर रहे हैं। इस फिल्म में शबाना शबाना आजमी और धर्मेंद्र भी हैं। रणवीर और आलिया से ज्यादा शबाना और धर्मेंद्र की चर्चा हो रही है। फिल्म में दोनों की एक सीन को लेकर सोशल मीडिया पर बवाल मचा हुआ है।
दरअसल, फिल्म में एक सीन आता है जिसमें शबाना आजमी और धर्मेंद्र रोमांस करते नजर आते हैं। दोनों को फिल्म में किस करते देखा जाता है। अब, इसी बात को लेकर सोशल मीडिया का पारा हाई हो गया है। अब, धर्मेंद्र के साथ किसिंग सीन को लेकर खुद शबाना आजमी ने अपनी चुप्पी तोड़ी है।
शबाना आजमी ने क्या कहा?
एक टीवी इंटरव्यू में शबाना आजमी ने कहा, ‘मैंने कभी नहीं सोचा था कि इसका इतना बज होगा। जब हम फिल्म में किस करते हैं तो लोग हंसते हैं और खुश होते हैं। शूटिंग के दौरान इसे लेकर कभी कोई मुद्दा नहीं था। ये सच है कि मैंने स्क्रीन पर ज्यादा किस नहीं किया है। लेकिन कौन नहीं चाहेगा धर्मेंद्र जैसे हैंडसम आदमी को किस करना?’
किसिंग सीन पर Shabana Azmi के पति का रिएक्शन
एक्ट्रेस ने आगे बताया है कि, ‘किसिंग सीन को लेकर उन्हें (पति और गीतकार जावेद अख्तर) कोई फर्क नहीं पड़ता। लेकिन मेरी जिस बात से उन्हें फर्क पड़ता है वो है मेरा राउडी बिहेवियर। पूरी फिल्म के दौरान मैं ताली बजा रही थी, सीटियां मार रही थी। चिल्ला रही थी. और वो ऐसे थे कि मैं अपने साइड में बैठी इस महिला को नहीं जानता. मैं एक्साइटमेंट में पागल हो गई थी।’
यह भी पढ़ेंः Welcome 3 में दिखेंगे ये नए चेहरे, इन दिग्गज की फिल्म से होगी छुट्टी!
स्टार कास्ट
करण जौहर द्वारा निर्देशित फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में रणवीर सिंह, आलिया भट्ट, शबाना आजमी, धर्मेंद्र के अलावा जया बच्चन भी अहम रोल में हैं। फिल्म में रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की लव स्टोरी को दिखाया गया है।
Rocky Aur Rani Kii Prem Kahani Box Office Collection
sacnilk के मुताबिक, 28 जुलाई को रिलीज हुई ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ ने पहले दिन 11.10 करोड़ रुपये, दूसरे दिन 16.5 करोड़ और तीसरे दिन वीकेंड पर 18 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। अब तक इसका कुल कलेक्शन 45.15 करोड़ रुपये हो गया है।