Shabana Azmi Birthday: बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस शबाना आजमी (Shabana Azmi) अपने बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती हैं। अक्सर सामाजिक-राजनीतिक मुद्दों पर बेबाकी से अपनी राय रखने वाली शबाना का जन्म 18 सितंबर साल 1950 को हैदराबाद में हुआ था। एक्ट्रेस ने मशहूर शायर कैफी आजमी (Kaifi Azmi) और शौकत कैफी के घर में हुआ था। शबाना ने अपनी पहली ही फिल्म अंकुर से ऐसी सफलता पाई की रातों रात फेमस हो गईं। आज एक्ट्रेस के बर्थडे के मौके पर हम आपको शबाना के जीवन के कुछ ऐसे अनसुने किस्सों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें कम ही लोग जानते होंगे।
यह भी पढ़ें: मना करने पर भी एक्टर से कराया इंटिमेट सीन, छलका अली फजल का दर्द बोले- मुझसे कहा गया गया ‘तू लड़का है क्या दिक्कत है’
इस एक्ट्रेस से मिली फिल्मों में आने की प्रेरणा (Shabana Azmi Birthday)
बहुत कम ही लोग जानते होंगे कि शबाना आजमी को फिल्मों में आने की और एक्टिंग करने की प्रेरणा दिग्गज एक्ट्रेस जया बच्चन से मिली थी। इस बात का खुलासा एक्ट्रेस ने खुद एक इंटरव्यू में किया था।
शबाना आजमी जावेद अख्तर लव स्टोरी
कैफी आजमी एक फेमस शायर और लेखक थे जिनके घर शबाना का जन्म हुआ था। कैफी के घर कई शागिर्द लेखन की तालीम लेने के लिए आते थे, उन्हीं में से एक थे जावेद अख्तर। अक्सर उनके घर पर महफिल जमा करती थीं, जिसमें बेटी शबाना और बीवी शौकत भी शामिल होती थीं। इसी दौरान जावेद और शबाना की आंखे चार हुईं और दोनों को प्यार हो गया।
हालांकि शबाना के परिवार वालों को ये रिश्ता मंजूर नहीं था, उसका कारण ये था कि जावेद पहले से ही मैरिड थे। शबाना के प्यार में पड़ जावेद ने साल 1984 में अपनी पहली बीवी हनी ईरानी को तलाक दिया था। इसके बाद शबाना के पेरेंट्स इस शादी के लिए तैयार हो गए और शबाना ने जावेद के पहले बच्चों फरहान और जोया अख्तर के साथ अच्छी बॉन्डिंग शेयर की।
शबाना आजमी की हिट फिल्में (Shabana Azmi Birthday)
एक्ट्रेस शबाना आजमी ने अपनी अदाकारी से अमर अकबर एंथनी,हनीमून ट्रैवल्स, संसार और अवतार जैसी कमर्शियल फिल्मों में अपनी एक्टिंग की से सभी को हैरान कर दिया था। हाल ही में उन्होंने करण जौहर की फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में अपनी अदाकारी के एक बार फिर से झंडे गाड़ दिए हैं।