Sara Ali Khan Video: सारा अली खान (Sara Ali Khan) इन दिनों फिल्मों के साथ-साथ सोशल मीडिया और शोज में बतौर गेस्ट छाई हुई हैं। इसी कड़ी में एक्ट्रेस अपना लेटेस्ट वीडियो साझा कर फैंस के दिलों पर कहर बरपा रही हैं। सारा अली खान को साड़ी का पल्लू झटक कातिलाना अवतार से लाइमलाइट बटोरते देखा जा रहा है।
यहाँ पढ़िए – Mann Mein Halchal Song: ‘बबली बाउंसर’ का नया गाना ‘मन में हलचल’ आउट, सपनों की उड़ान भरने चलीं तमन्ना भाटिया
पलक झपकते पू से पार्वती बनीं सारा अली खान
सारा अली खान ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट को अपडेट करते हुए एक वीडियो साझा (Sara Ali Khan Video) किया है। इस क्लिप में एक्ट्रेस, सेक्विन बैकलेस ब्लाउज के साथ जींस पहनी नजर आ रही हैं। लेकिन पलक झपकते ही एक्ट्रेस एथनिक अवतार में आ जाती हैं, सारा को ब्लू कलर की साड़ी में खूबसूरती का जलवा बिखेरते देखा जा रहा है।
फैंस ने लुटाया बेशुमार प्यार
सारा अली खान का ये पोस्ट सामने आते ही सोशल मीडिया पर छा गया है, साथ ही फैंस इसपर ताबड़तोड़ रिएक्शन दे रहे हैं। क्लिप को चंद मिनटों के अंदर 2 लाख 16 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं। वहीं, इसपर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा है,’आप बेहद हसीन लग रही हैं।’ दूसरे ने लिखा,’आपकी अदाएं कातिलाना हैं।’ वहीं एक अन्य लिखते हैं,’तुमसा कोई प्यारा नहीं मासूम नहीं है।’ ऐसे ही बाकी फैंस भी सारा की तारीफ करते हुए हार्ट और फायर वाला इमोजी ड्रॉप करते देखे जा रहे हैं।
यहाँ पढ़िए – Guess Who: फोटो में दिख रही इस प्यारी सी बच्ची को मिलने वाला है ‘दादा साहब फाल्के अवॉर्ड’, आपने पहचाना क्या?
इन फिल्मों में आएंगी नजर
बात करें अगर एक्ट्रेस के वर्क फ्रंट की तो सारा जल्द ही विक्की कौशल संग ‘लुका छिपी 2’ (Luka Chuppi 2) में स्क्रीन शेयर करती दिखेंगी। एक्ट्रेस को आखिरी बार फिल्म ‘अतरंगी रे’ (Atrangi Re) में देखा गया था। इस फिल्म में वह धनुष (Dhanush) और अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के अपोजिट रिंकू का किरदार निभाती नजर आई थीं।
यहाँ पढ़िए – बॉलीवुड से जुड़ी ख़बरें