Sara Ali Khan: बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान इन दिनों अपनी फिल्मों को लेकर चर्चा में हैं। अभिनेत्री ‘मर्डर मुबारक’, ‘ऐ वतन मेरे वतन’ में नजर आने वाली हैं। सारा अपनी इन दोनों फिल्मों का जमकर प्रमोशन कर रही हैं।
हादसे का शिकार हुईं सारा अली खान
इस बीच सारा अली खान को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। एक्ट्रेस एक हादसे का शिकार हो गई हैं, जिसकी जानकारी उन्होंने खुद अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर वीडियो शेयर कर दी है।
प्रमोशन के दौरान जला सारा का पेट
सारा ने एक वीडियो साझा कर फैंस को बताया है कि मैं एक साथ दो-दो फिल्मों का प्रमोशन कर रही हूं और इस दौरान मेरा पेट जल गया है। हालांकि, एक्ट्रेस ने इस बात की जानकारी नहीं दी है कि उनके साथ ये हादसा कैसे हुआ है।
सारा की हालत देख फैंस परेशान
हादसे की जानकारी होने के बाद सारा अली खान (Sara Ali Khan) के फैंस काफी परेशान हैं। हालांकि, एक्ट्रेस को देखने के बाद ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि उन्हें ज्यादा गंभीर चोटे नहीं आई हैं, लेकिन इसके बाद भी फैंस को उनकी चिंता सता रही हैं।
यह भी पढ़ें- आलिया भट्ट की इस हरकत पर बौखलाए लोग, ट्रोल्स बोले- देखो कपूर खानदान की बहू का दोगलापन
ओटीटी पर दिखेगा सारा अली खान का जलवा
वर्कफ्रंट की बात करें तो सारा अली खान फिल्मों में अपना जलवा दिखने के बाद अब ओटीटी की दुनिया में भी धमाका मचा रही हैं। एक्ट्रेस की ‘ऐ वतन मेरे वतन’ 21 मार्च को प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगी। वहीं, ‘मर्डर मुबारक’ 15 मार्च को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होने वाली है।
सारा की फिल्मों को लेकर फैंस बेकरार
सारा अली खान के फैंस उनकी इन दोनों फिल्मों का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। दर्शकों को एक्ट्रेस की इन दोनों फिल्मों के ट्रेलर बेहद पसंद आए थे, जिसे देखने के बाद उन्हें फिल्म को लेकर उत्सुकता काफी बढ़ गई है।