संजय दत्त हाल ही में फिल्म धुरंधर में नजर आए हैं. इस फिल्म को लेकर वह काफी सुर्खियों में है. उनका किरदार एसपी चौधरी असलम को लोगों ने काफी पसंद किया है. फिल्म 30 दिनों में 1200 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है. मूवी की शानदार सफलता के बीच संजय दत्त के एक पुराने बयान के बारे में बात करेंगे, जब उन्होंने अपने जेल में बिताए हुए दिनों के बारे में याद किया था और बताया था कि उनके खाने में कीड़े मकोड़े होते थे, जिन्हें कोई गधा भी न खाएं.
संजय दत्त को हुई थी 5 साल की जेल
दरअसल, साल 1993 में हुए बम ब्लास्ट में इस्तेमाल हुए हथियारों में से एक(एके 56) संजय दत्त के घर में बरामद हुई थी. जिसके कारण उन्हें गिरफ्तार किया गया था और 5 साल की जेल भी हुई थी. संजय ने येरवडा जेल से आने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी. उन्होंने ये भी बताया था कि कई सिक्योरिटी कारणों से उन्हें अकेले रखा गया था. जब वह जेल से बाहर आए थे तो जेल में बिताए हुए समय को याद कर भावुक हो गए थे.
कीड़े-मकोड़े मिलते थे खाने में
संजय दत्त ने बताया था कि जेल में उन्हें ऐसा खाना दिया जाता था, जिसे कोई गधा भी न खाएं. उन्होंने बताया कि उस खाने में कीड़े मकोड़े होते थे. हालांकि प्रोटीन की मात्रा पूरी करने के चक्कर में वह उसे खा लेते थे. इसके अलावा उन्होंने एक साल तक चने की दाल खाई थी, जिसे कोई जानवर भी ना खाए. एक्टर ने बताया कि जेल में रहकर उनका वजन 100 किलो से 40 पर आ गया था.उन्होंने ये भी बताया कि जेल में उन्हें कोई वीआईपी ट्रीटमेंट नहीं मिलता था, बल्कि उनके साथ भी अन्य कैदियों के तरह उनके साथ भी बुरा बर्ताव होता था.
इस कारण संजय दत्त को हुई थी जेल
बता दें कि साल 1993 में जब एक्टर के घर की तलाशी ली गई थी,तब उनके घर में एके 56 मिली थी. जिसके बाद उनपर गैरकानूनी तरीके से हथियार रखने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. हालांकि कुछ वक्त के लिए उन्हें जमानत भी मिल गई थी. लेकिन फिर एक महीने बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. उसके बाद एक्टर को 2006 में आर्म्स एक्ट के तहत दोषी पाया गया और कोर्ट ने उन्हें 6 साल की सजा सुनाई. उसके बाद उन्हें 2016 में रिहा कर दिया.
यह भी पढ़ें- जय भानुशाली और माही विज का 14 साल बाद टूटा रिश्ता, तलाक के बाद कौन लेगा बेटी तारा की जिम्मेदारी?