Tuesday, 20 January, 2026

---विज्ञापन---

Sana Khan ने मुफ्ती अनस सैयद संग इस कारण रचाई थी गुपचुप शादी, वजह जान होंगे हैरान

Sana Khan Anas Sayed Marriage: सना खान ने साल 2020 में अनस सैयद से शादी की थी. हालांकि यह शादी सीक्रेट तरीके से हुई थी, जिसको लेकर हाल ही में उन्होंने रश्मि देसाई के पॉडकास्ट में खुलासा किया है कि उन्होंने गुपचुप तरीके से शादी क्यों की थी. क्योंकि उनकी शादी के बारे में महज उनके पेरेंट्स और कुछ करीबी लोगों को ही पता था.

Sana Khan, Anas Sayed
Sana Khan, Anas Sayed

Sana Khan Anas Sayed: बॉलीवुड एक्ट्रेस रही सना खान ने साल 2020 में बॉलीवुड को अलविदा कह दिया था. उन्होंने एक्टिंग छोड़ दी थी और एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री छोड़ने की पीछे की वजह उन्होंने धर्म बताया था. हालांकि वह इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहती हैं और अक्सर ही अपनी, परिवार की, बच्चों की फोटोज वीडियो शेयर करती रहती हैं. इसके अलावा वह कई सेलेब्स के पॉडकास्ट में भी जाती रहती हैं. हाल ही में वह रश्मि देसाई के पॉडकास्ट में नजर आईं, जहां उन्होंने अपनी लाइफ से जुड़े कई खुलासे किए. सना ने गुपचुप तरीके से शादी करने के बारे में भी बात की.

आखिर क्यों सना ने रचाई थी गुपचुप तरीके से शादी

दरअसल, सभी जानते हैं कि सना ने 21 नवंबर 2020 को मुफ्ती अनस सैयद संग शादी कर ली थी. हालांकि उनकी शादी के बारे में महज उनके परिवार और कुछ करीबी दोस्तों को जानकारी थी.हालांकि उन्होंने अब रश्मि के पॉडकास्ट में खुलासा किया है कि उन्होंने अनस के साथ गुपचुप तरीके से शादी क्यों की थी.

सबसे सीक्रेट रखी थी शादी

सना ने बताया, “जब हमने शादी करने का फैसला किया तो ज्यादा लोगों को नहीं बताया. मेरी फैमिली के मेंबर और कुछ लोग इस बारे में जानते थे. मैं पूरे दिल से उनसे शादी करना चाहती थी, क्योंकि मेरे लिए शांति सबसे ज्यादा जरूरी थी. लेकिन मैंने अपनी शादी की बात कई लोगों को नहीं बताई, क्योंकि मैं नहीं चाहती थी कि कोई मेरा मन बदल दे.

किसी को नहीं पता था दूल्हे का नाम

सना ने आगे कहा, “हमारी शादी जब फिक्स हुई तो ये एक दम सीक्रेट था. मेरे पेरेंट्स के अलावा इस बारे में किसी को नहीं पता था. यहां तक कि कोई दूल्हे का नाम तक नहीं जानता था. जब मैं मेहंदी लगवा रही थी तो मेहंदी वाले ने दूल्हे का नाम पूछा तो मैंने उससे वो जगह खाली रखने के लिए कहा कि बाद में लिखेंगे.

बेटी का चाह रखती हैं सना

बता दें कि सना अपनी शादीशुदा जिंदगी में बेहद खुश हैं और सोशल मीडिया पर अक्सर ही अपने पति के साथ फोटो शेयर करती रहती हैं. वह अब दो बच्चों की मां बन चुकी हैं. हालांकि पॉडकास्ट के दौरान उन्होंने इस बात का भी खुलासा किया कि वह एक बेटी की चाह रखती हैं.

यह भी पढ़ें- Box Office Report: क्या ‘Dhurandhar’ बना पाएगी 850 करोड़ का रिकॉर्ड? 46वें दिन की गिरावट ने बिगाड़ा सारा खेल!

First published on: Jan 20, 2026 09:52 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.