Sunday, 25 January, 2026

---विज्ञापन---

Sana Khan को Baseer Ali के साथ अकेले पोज देने पर हुआ ऐतराज, पति Anas ने यूं किया रिएक्ट, लोगों ने भी ली चुटकी

सना खान के पॉडकास्ट रौनक ए रमजान के दूसरे सीजन के पहले एपिसोड में बिग बॉस 19 के कंटेस्टेंट बसीर अली पहुंचे थे. शो की रिकॉर्डिंग के बाद सना, अनस और बसीर एक साथ पोज करते हुए नजर आए, लेकिन सना ने अकेले बसीर के साथ पोज करने से इनकार कर दिया था. जिसके बाद कुछ लोगों ने उन्हें ट्रोल किया तो कुछ लोगों ने उनका सपोर्ट भी किया.

Sana Khan, Anas Sayed, Baseer Ali
Sana Khan, Anas Sayed, Baseer Ali

सना खान भले ही बॉलीवुड छोड़ चुकी हैं, लेकिन वो हमेशा ही सुर्खियों में बनी रहती हैं. सना सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और हमेशा ही अपनी लाइफ से जुड़ी चीजों के बारे में शेयर करती रहती हैं. उन्होंने बीते साल एक पॉडकास्ट रौनक ए रमजान शुरू किया था. जिसके सीजन 2 भी अब शुरुआत हो गई है और इसके पहले एपिसोड में बिग बॉस 19 के कंटेस्टेंट रहे बसीर अली पहुंचे थे. इस दौरान उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसपर कुछ लोग मजाक बना रहे हैं, तो कुछ सना को सपोर्ट कर रहे हैं.

रौनक ए रमजान के पहले एपिसोड में पहुंचे बसीर

दरअसल, सना खान अपने पति अनस सैयद के साथ के साथ पॉडकास्ट रौनक ए रमजान में अपने गेस्ट से कई बातें पूछती हैं. साथ ही इस दौरान वह गेस्ट से रमजान में उनकी दिनचर्या कैसी रहती है उसके बारे में भी बातें करती हैं. वहीं, शो के पहले एपिसोड में बसीर अली नजर आए थे. इस दौरान शो में बातचीत होने के बाद सना खान, अनस सैयद और बसीर अली तीनों ही पपराजी के आगे पोज करते हुए नजर आए. जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

सना ने बसीर के साथ पोज करने से किया मना

हालांकि इस दौरान जब पपराजी ने कहा कि सना से बसीर के साथ पोज करने के लिए कहा तो बीच में खड़े अनस सैयद पीछे हट गए, लेकिन सना ने अकेले बसीर के साथ पोज करने से मना कर दिया. उन्होंने कहा कि नहीं फोटो नहीं. इसपर बसीर ने भी सना का सपोर्ट किया और कहा कि हम इतने ही डिस्टेंस पर ठीक है. जिसके बाद दोनों को लेकर काफी बातें बनने लगी. कुछ लोगों ने सना खान को ट्रोल किया तो वहीं कुछ लोगों ने उनकी तारीफ भी की.

लोगों ने वीडियो पर किए कमेंट्स

एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा, “पराये मर्द के साथ पोज नहीं दूंगी लेकिन पैप्स को बिना पर्दे के बैक टू बैक पोज दूंगी. दूसरे यूजर ने लिखा, “पूरी तरह से ब्रेनवॉशड. हालांकि कुछ लोगों ने सना और बसीर को सपोर्ट किया. एक यूजर ने लिखा, “बसीर ने उसके प्रति पूरा सम्मान दिखाया. एक और यूजर ने लिखा, “अच्छा है कि वह अपने पति का साथ नहीं छोड़ रही है, ये अच्छी बात है.

सना ने 2020 में छोड़ी फिल्म इंडस्ट्री

आपको बता दें कि सना खान से साल 2020 में फिल्म इंडस्ट्री छोड़ दी थी और उसके बाद उन्होंने मुफ्ती अनस सैयद के साथ गुपचुप तरीके से शादी कर ली थी. कपल के अब दो बच्चे हैं, जिसमें से उन्होंने पहले बेटे सैयद तारिक जमील का स्वागत 2023 में किया था. दूसरे बेटे सैयज हसन जमील का स्वागत 2025 में किया था. सना अपने पति और बच्चों के साथ एक खुशहाल जीवन बिता रही हैं.

यह भी पढ़ें- Box Office Report: दूसरे दिन रात में Border 2 ने की बंपर कमाई, जानें Day 2 का टोटल कलेक्शन

First published on: Jan 25, 2026 10:43 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.