Sameer Soni Birthday: समीर सोनी (Samir Soni) बॉलीवुड इंडस्ट्री का वो नाम है जो किसी पहचान का मोहताज नहीं है। छोटे पर्दे से सिल्वर स्क्रीन तक का सफर तय करने वाले समीर सोनी का आज बर्थडे है। अपनी एक्टिंग से लाखों लोगों के दिलों में अपनी खास जगह बनाने वाले एक्टर ने टीवी शो से अपने करियर की शुरुआत की थी, इसके बाद साल 1998 में समीर ने बॉलीवुड का रुख किया और नाम कमाया। आज समीर के जन्मदिन के खास मौके पर हम आपको उनकी लाइफ से जुड़ी खास बातों के बारे में बताने जा रहे हैं जो कम ही लोग जानते होंगे। साथ ही एक ऐसा किस्सा भी सुनाने जा रहे हैं जिसे सुन आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे।
यह भी पढ़ें: हर पार्टी की शान बनने के लिए फॉलो करें Malaika Arora के ये Looks
लंदन में हुआ था जन्म
एक पंजाबी परिवार से ताल्लुक रखने वाले समीर सोनी का जन्म 29 सितंबर साल 1968 में लंदन में हुआ था। एक्टर ने दिल्ली से अपनी स्कुलिंग कंप्लीट करने के बाद लोस एंजेल्स की यूनिवर्सिटी ऑफ़ कैलिफोर्निआ से अर्थशास्त्र की डिग्री हासिर की। बचपन से ही एक्टर पढ़ाई में आगे थे।
इन्वेस्टमेंट बैंकर से एक्टर बनने तक का सफर
बॉलीवुड में अपनी एक अलग पहचान बनाने वाले समीर सोनी ने न्यूयॉर्क में इन्वेस्टमेंट बैंकर की जॉब से अपने करियर की शुरुआत की। हालांकि वो बचपन से एक्टर बनना चाहते थे, तो उन्होंने न्यूयॉर्क में मॉडलिंग भी की, इसके बाद वो भारत आ गए। समीर ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत छोटे पर्दे के शो ‘समंदर’ से की थी। हालांकि ‘कलर्स’ पर आने वाले शो ‘ पहचान’ से मिली, जिसमें उन्होंने एक वकील का किरदार अदा किया था। ‘बिग बॉस सीजन 4’ में भी समीर सोनी नजर आ चुके हैं, हालांकि वो इस शो में लंबे समय तक नहीं टिक सके लेकिन अपनी एक खास जगह जरुर बना ली थी।
हेमा मालिनी के साथ सीन करने में आ रही थी दिक्कत
फिल्म ‘बागबान’ में समीर को हेमा मालिनी के कंधे और कमर के पास हाथ रखना था। इस सीन को करने में समीर बेहद असहज महसूस कर रहे थे। एक इंटरव्यू में एक्टर ने खुद बताया कि, ‘उन्हें हेमा जी के साथ एक सीन करना था जिसमें सभी बच्चे होली पार्टी के लिए घर आए थे। हालांकि सीन आसान था लेकिन यहां समस्या यह थी कि ऑन-स्क्रीन माता-पिता अमिताभ बच्चन और हेमा मालिनी थे। एक्टर ने कहा कि वो बच्चन सर को अपने पिता के रूप मान सकते थे लेकिन हेमा जी को मां के रूप में मानना थोड़ा मुश्किल था, क्योंकि वो बेहद खूबसूरत थीं।
सता रहा था ये डर
समीर सोनी ने बताया कि उन्हें उस सीन में हेमा मालिनी के कंधे और कमर पर हाथ रखना था। लेकिन वो ये सीन नहीं कर पा रहे थे, क्योंकि उन्हें डर सता रहा था कि, कहीं धर्मेंद्र जी उन्हें मारने न आ जाएं। दरअसल उन्होंने धरम जी के कई किस्से सुने थे। समीर ने रिहर्सल के बाद हेमा जी से पूछा कि क्या मेरा आपको छूना ठीक होगा, तो उन्होंने जवाब दिया- ‘निश्चित रूप से’! उसके बाद ही सीन पूरा हुआ।