सलमान खान इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म द बैटल ऑफ गलवान की रिलीज की तैयारी में जुटे हैं. बीते दिनों फिल्म की टीजर रिलीज हुआ था, जो कि लोगों को काफी पसंद आया था. हालांकि बैटल ऑफ गलवान की रिलीज के बीच खबर आ रही है कि सलमान खान इसके बाद एक एक्शन कॉमेडी मूवी में नजर आएंगे और इस फिल्म को जाने माने फिल्ममेकर तैयार करेंगे. तो चलिए जानते हैं इस बारे में.
राज एंड डीके के साथ काम कर सकते हैं सलमान खान
दरअसल, पिंकविला की एक रिपोर्ट के मुताबिक सलमान खान द फैमिली मैन बनाने वाले फिल्ममेकर की जोड़ी राज एंड डीके के नए प्रोजेक्ट में काम करेंगे. यह एक एक्शन कॉमेडी मूवी होने वाली है. जानकारी के मुताबिक सलमान खान ने दोनों के आइडिया को सुना है और इसमें दिलचस्पी दिखाई है. इस प्रोजेक्ट में दबंग खान को अलग अंदाज में पेश किया जाएगा. हालांकि सलमान ने अभी तक इस फिल्म को फाइनल नहीं किया है. सलमान अपने काम के शेड्यूल को ध्यान में रखते हुए टाइमलाइन पर बात कर रहे हैं. वहीं, अगर सभी चीजें ठीक रही तो इस प्रोजेक्ट की शुरुआत 2026 में हो सकती है.
इस दिन रिलीज होगी बैटल ऑफ गलवान
सलमान खान बैटल ऑफ गलवान की तैयारी में जुटे हैं. इस फिल्म का डायरेक्शन अपूर्व लखिया ने किया है और यह सलमान खान फिल्म्स के बैनर तले बनी है. मूवी में चित्रांगदा सिंह भी नजर आने वाली हैं. यह फिल्म 17 अप्रैल 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. फिल्म गलवान वैली में चीन के साथ हुई लड़ाई के बारे में है.
द फैमिली मैन के लिए फेमस हैं राज एंड डीके
राज और डीके को लेकर बात करें तो हाल ही में उनके डायरेक्शन में बनी सीरीज द फैमिली मैन 3 रिलीज हुई थी. जिसमें मनोज बाजपेयी श्रीकांत तिवारी के रोल में दिखे थे. इसमें प्रियामणि, शारिब हाशमी, गुल पनाग, जयदीप अहलावत और निमरत कौर भी नजर आईं थी.बता दें कि यह राज एंड डीके की मोस्ट पॉपुलर सीरीज है.
यह भी पढ़ें- इस मशहूर सिंगर के पिता के निधन के बाद अब हुई बहन की मौत, ट्रेकिंग के वक्त हुई हादसे का शिकार