Sunday, 22 December, 2024

---विज्ञापन---

Salman Khan Statement: सलमान खान का साउथ फिल्मों में काम करने पर बड़ा बयान, बातों से जाता फैंस का दिल

Salman Khan Statement: सलमान खान (Salman Khan) का आज सिनेमा में बड़ा नाम हैं। उन्होंने अपनी खुद की एक अलग पहचान बनाई हैं। सलमान खान को फैंस पर्दे पर देखने के लिए बेसब्री से इंतजार करते हैं और अब उन्होंने एक बड़ा बयान (Salman Khan Statement) दिया है जिसकी चर्चा हर तरफ हो रही है। […]

Salman Khan
Salman Khan

Salman Khan Statement: सलमान खान (Salman Khan) का आज सिनेमा में बड़ा नाम हैं। उन्होंने अपनी खुद की एक अलग पहचान बनाई हैं। सलमान खान को फैंस पर्दे पर देखने के लिए बेसब्री से इंतजार करते हैं और अब उन्होंने एक बड़ा बयान (Salman Khan Statement) दिया है जिसकी चर्चा हर तरफ हो रही है। दरअसल, सलमान खान जल्द फिल्म ‘गॉडफादर’ (Godfather) में नजर आएंगे।

यहाँ पढ़िए – Maidaan Release Date: ‘मैदान’ की रिलीज डेट में हुआ बदलाव, अगले साल आएगी अजय देवगन की फिल्म

You can't buy my love for Ram Charan and Chiranjeevi garu, get lost,' angry Salman Khan said when offered money for his special cameo in Godfather - Indiaweekly

सलमान खान का बयान

सलमान खान (Salman Khan) ने मुंबई में प्रेस कॉन्फेंस की जिसमें मेगास्टार चिरंजीवी (Chiranjeevi) भी शामिल हुए। चिरंजीवी हाल ही में मुंबई आए जहां भाईजान ने उनका स्वागत किया। इस दौरन दोनों को देखकर फैंस काफी खुश नजर आए। प्रेस कॉन्फ्रेंस में सलमान खान से कई सवाल किए गए। वहीं सलमान खान से साउथ में काम करने पर सवाल किया गया जिसका उन्होंने दमदार अंदाज में जवाब दिया जिसके बाद फैंस उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं।

Salman Khan jokes 'casting couch does exist' when asked about starring in Chiranjeevi-led GodFather : Bollywood News - Bollywood Hungama

साउथ फिल्मों में काम करने पर तोड़ी चुप्पी

सलमान खान (Salman Khan) ने कहा कि, ‘लोग हॉलीवुड जाना चाहते हैं, मैं साउथ में जाना चाहता हूं। बात ये है कि एक बार जब आप एक साथ काम करना शुरू करते हैं, तो कल्पना करें कि हम सभी के पास कितने नंबर्स होंगे। यही बात है कि लोग इसे यहां देखते हैं, लोग इसे साउथ में देखते हैं। आपके पास सभी थिएटर हैं, फैंस हैं, जाओ और उसे देखो। वो भी मेरे फैंस बन जाते हैं, हम उनके फैंस बन जाते हैं।’

यहाँ पढ़िए – Richa Chadha Ali Fazal Wedding: एक-दूजे के हुए ऋचा चड्ढा और अली फजल, मेहंदी-संगीत की तस्वीरें वायरल

इस फिल्म में नजर आएंगे भाईजान

सलमान खान (Salman Khan) ने आगे कहा, ‘हर कोई बस बढ़ता है और नंबर्स बड़े हो जाते हैं। जो हम कहते हैं की 300 करोड़ रुपये, 400 करोड़ रुपये। अगर हम सब एक साथ हो जाएं तो हम 3000 से 4000 करोड़ रुपये को पार कर सकते हैं।’  आपको बता दें, सलमान खान फिल्म ‘गॉडफादर’ में पहली बार चिरंजीवी संग नजर आएंगे जो कि  5 अक्टूबर 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

यहाँ पढ़िए – बॉलीवुड से जुड़ी ख़बरें   

First published on: Oct 02, 2022 11:40 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.