सलमान खान 27 दिसंबर को अपना 60वां जन्मदिन मना रहे हैं. सलमान खान बॉलीवुड के भाईजान कहे जाते हैं. उन्हें इंडस्ट्री में एक लंबा वक्त हो गया है और इस बीच उन्होंने कई हिट फिल्में भी दी हैं. उन्होंने फैंस के साथ भी अपना एक स्ट्रांग बॉन्ड बनाया है. वहीं, सलमान खान फिल्म इंडस्ट्री के सबसे रईस एक्टर्स की लिस्ट में शुमार हैं. वह फिल्मों के अलावा बिजनेस, कई एड और इंस्टाग्राम पोस्ट से भी कमाई करते हैं. तो चलिए एक नजर डालते हैं एक्टर की नेटवर्थ पर.
सलमान खान नेटवर्थ
दरअसल, फोर्ब्स इंडिया के आंकड़ों के मुताबिक सलमान खान की कुल नेटवर्थ 2900 करोड़ रुपये है, यानी कि 364 मिलियन डॉलर. इसके अलावा एक्टर एक फिल्म के लिए 100 से 150 करोड़ रुपये तक फीस चार्ज करते हैं. फिल्मों में फीस के अलावा वह प्रॉफिट शेयरिंग डील्स से भी कमाई करते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सलमान हर एक फिल्म से 60 से 70 प्रतिशत तक प्रॉफिट शेयरिंग से कमाई करते हैं. साथ ही टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार एक्टर एनुअली 220 करोड़ रुपये तक कमाते हैं.
सलमान खान ऐसे करते हैं कमाई
वहीं, सलमान खान के इनकम सोर्स के बारे में बात करें तो वह एक्टिंग के अलावा, ब्रांड एंडोर्समेंट, फिल्म प्रोडक्शन, खुद के फिल्म प्रोडक्शन कंपनी, क्लोदिंग ब्रांड बीइंग ह्यूमन से कमाई करते हैं. इसके अलावा वह इंस्टाग्राम पोस्ट से भी लाखों कमाते हैं. इन सभी के अलावा एक्टर रियलिटी शो बिग बॉस को भी सालों से होस्ट कर रहे हैं. उन्होंने 2010 में इस शो को होस्ट करना शुरू किया था और वह प्रति सीजन करोड़ों की फीस लेते हैं. एक्टर ने बिग बॉस 19 के लिए 45 से 50 करोड़ तक फीस चार्ज की थी. बता दें कि इस तरह से सलमान खान बॉलीवुड इंडस्ट्री के दूसरे सबसे अमीर एक्टर में से एक हैं. वह फोर्ब्स की लिस्ट के अनुसार इंडियन फिल्म इंडस्ट्री के टॉप 10 सबसे अमीर एक्टर्स में से 8वें स्थान पर आते हैं.
कई ब्रांड एंडोर्समेंट से भी कमाई करते हैं सलमान
सलमान खान कई जाने माने ब्रांड का प्रचार भी करते हैं. वह हीरो होंडा, बिस्किट, फोन और कई अन्य ब्रांड का प्रचार करते हैं. इन ब्रांड से मिलने वाला पैसा भी एक्टर की नेटवर्थ में बड़ा योगदान देते हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक सलमान खान एक ब्रांड के विज्ञापन के लिए 6 से 7 करोड़ रुपये तक फीस वसूलते हैं.
90 शहरों में है सलमान के क्लोदिंग ब्रांड के स्टोर
एक्टर के क्लोदिंग ब्रांड बीइंग ह्यूमन को लेकर बात करें तो यह उन्होंने साल 2012 में शुरू किया था. इसकी शुरुआत द सलमान खान फाउंडेशन के जरिए की गई थी, जो कि अंडर प्रिविलेज लोगों को स्वास्थ्य संबंधी जरूरी चीजें और शिक्षा मुहैया कराता है. वहीं, बीइंग ह्यूमन क्लोदिंग ब्रांड के देश भर में 90 से ज्यादा स्टोर हैं.
प्रोडक्शन हाउस से भी करोड़ों कमाते हैं सलमान
सलमान खान अपने प्रोडक्शन हाउस से भी करोड़ों की कमाई करते हैं. उनके प्रोडक्शन हाउस में कई कमर्शियली सक्सेसफुल फिल्में बनी हैं, जिसमें से सलमान की सबसे ज्यादा कमाऊ फिल्म बजरंगी भाईजान भी शामिल है. इसके अलावा चिल्लर पार्टी जैसा नेशनल अवॉर्ड फिल्में भी सलमान के प्रोडक्शन में बनी है. एक्टर के प्रोडक्शन हाउस का नाम सलमान खान फिल्म्स है, जिसकी स्थापना उन्होंने 2011 में हुई थी और यह भी उनकी इनकम का एक बड़ा सोर्स है.
कई शहरों में सलमान ने खोला जिम
वहीं, सभी जानते हैं कि सलमान खान बॉलीवुड के सबसे फिट एक्टर्स में से एक हैं. एक्टर अक्सर ही जिम में एक्सरसाइज करते हुए फोटोज वीडियो भी शेयर करते रहते हैं. वहीं फिटनेस को ध्यान में रखते हुए उन्होंने बीइंग स्ट्रॉन्ग के नाम से फिटनेस इक्विपमेंट लॉन्च किए. साथ ही उन्होंने मुंबई, नोएडा, कोलकाता, बेंगलुरु जैसे शहरों में जिम भी खोला और इस तरह से वह यहां से भी वह खूब कमाई करते हैं.
यह भी पढ़ें- असिस्टेंट डायरेक्टर से सुपरस्टार तक… जब रेखा के ‘देवर’ बनकर पर्दे पर आए थे सलमान, भाईजान को कैसे मिली थी पहली फिल्म?